आज की खबर

राजधानी में सैकड़ों डेंजर चाकू डिलीवर… अमेजन के तीन सेंटरों पर एसएसपी ने करवाए छापे… 3 साल में जिन्हें डिलीवरी, उनके पते-नंबर मांगे

राजधानी में पिछले तीन साल में आनलाइन शापिंग साइट अमेजन से सैकड़ों लोगों ने खतरनाक चाकू मंगवाए हैं। इस खुलासे के बाद एसएसपी संतोष सिंह ने अमेजन के डंगनिया और मोवा समेत तीन सेंटरों पर छापेमारी करवा दी है। तीनों सेंटर के तकरीबन एक दर्जन अफसर-कर्मियों को रायपुर पुलिस ने बुलवाकर पूछताछ की है। कुछ घंटे की पूछताछ के बाद सभी को यह निर्देश दिए गए हैं कि पिछले तीन साल में कंपनी की ओर से किन लोगों को, किन घरों में और किन मोबाइल नंबरों पर चाकू डिलीवर किए गए हैं, उसका पूरा ब्योरा चाहिए। एसएसपी ने कहा कि सूची मिलते ही पुलिस ऐसे तमाम लोगों को बुलवाएगी, जिन्होंने आनलाइन शापिंग साइट से चाकू मंगवाए हैं। बता दें कि राजधानी में चाकूबाजों और हथियार लेकर घूमने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। पिछले 15 दिन से ऐसे लड़कों को हिरासत में लेकर हथियार जब्त किए जा रहे हैं, जो अपनी धाक जमाने के लिए हथियारों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूनखराबे वाले गानों के साथ अपनी डेंजर टाइप तस्वीरें अपलोड करते रहे हैं। एक दिन की हिरासत में ऐसे तमाम युवकों की छत्ता कट हेयरस्टाइल 5-5 मिमी बालों में तब्दील की जा रही है और सभी- कानून हमारा बाप है… कहते हुए जेल का रुख कर रहे हैं।

एसएसपी के निर्देश पर रायपुर पुलिस पिछले दो माह से सभी प्रचलित आनलाइन शापिंग साइट पर नजर रखे हुए है, जिनसे चाकू मंगवाए जा सकते हैं। इसी आधार पर अमेजन में दोबारा छापे मारे गए हैं, क्योंकि पुलिस को आशंका है कि क्रिमिनल लड़के सबसे ज्यादा चाकू इसी साइट से मंगवा रहे हैं। जिन्होंने चाकू मंगवाए हैं, अमेजन से लिस्ट मिलने के बाद उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। वजह ये है कि पुलिस ने कंपनी से राजधानी और आसपास के चाकू मंगवाने वाले सभी लोगों का नाम-एड्रेस और मोबाइल नंबर मंगवा लिए हैं। जाहिर है, लिस्ट मिलने के बाद पुलिस इन सभी पर धावा बोलेगी और मंगवाया गया चाकू जब्त कर सभी को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button