आज की खबर

छत्तीसगढ़ में बुधवार रात चला अंधड़, बादल तीन-चार दिन और रहेंगे

छत्तीसगढ़ में सोमवार शाम से मंगलवार रात तक कई जगह ओले गिरे थे। जंगल-पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इस वजह से मंगलवार और बुधवार को दिन में गर्मी नहीं थी। बुधवार रात करीब 8 बजे रायपुर में अंधड़ चलने लगा। तेज हवा आधी रात तक रही। इस वजह से तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम हो गया। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभों की वजह से बुधवार से शुक्रवार-शनिवार तक बादल रहने के आसार जताए हैं। इनकी वजह से दोपहर ज्यादा गर्म नहीं रहने तथा तापमान 35 डिग्री के आसपास ही रहने की संभावना है।

राजधानी रायपुर में बुधवार रात करीब 8 बजे से तेज हवा चलने लगी, जो थोड़ी देर में अंधड़ में बदल गई। इस दौरान बूंदाबांदी हुई, लेकिन शहर तथा आसपास से तेज बारिश की सूचना नहीं है। गौरतलब है, पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिन से मौसम बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों जैसे सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभागों में पहाड़ी इलाकों से सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक कई जगह ओलावृष्टि रिपोर्ट की गई है। अचानकमार में कहीं-कहीं, चिल्फी, मैनपुर के जंगल के कुछ क्षेत्र में भी ओले पड़े थे। लेकिन बुधवार को कहीं भी ओले नहीं पड़ने की सूचना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button