आज की खबर
पुलिस से बचने जुआरियों ने बड़े होटलों को अड्डा बनाया पर अब वहां भी छापे, पिकाडिली में 4 लाख कैश के साथ 9 फंसे
राजधानी में पिछले कुछ साल से पुलिस के छापे और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैसे वाले जुआरियों और शराबी-लफंगों ने बड़े होटलों को अड्डा बना रखा है। बड़े होटलों में खर्च भले ही ज्यादा है, लेकिन इस तरह के अवैध कार्यों के लिए सेफ्टी बहुत है। लेकिन अब इस सेफ्टी पर भी पुलिस की नजर पड़ गई है। जुआरियों और शराबी-लफंगों की तलाश में होटलों पर छापेमारी चल रही है।
शुक्रवार को गुजरे जमाने के रायपुर के सबसे बड़े होटल पिकाडिली पर क्राइम ब्रांच और सरस्वती पुलिस ने छापा मारकर 4 लाख रुपए के साथ आधा दर्जन से ज्यादा जुआरियों को हिरासत में ले लिया। सभी कारोबारी हैं और पुलिस ने इनके नाम संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी तथा मनोहर मंधानी बताए हैं।
रायपुर क्राइम ब्रांच को शुक्रवार को सुबह सूचना मिली थी कि पिकाडिली होटल के कमरा नंबर 311 में कुछ लोग इकट्ठा हैं और शायद जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने सरस्वती नगर पुलिस के साथ होटल में छापा मारा। होटल प्रबंधन ने छापे का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया और कमरा नंबर 311 में छापेमारी की। जैसे ही पुलिस कमरे में पहुंची, अफरातफरी मच गई। पुलिस इस तरह पहुंची कि जुआरी कुछ नहीं छिपा सके। 9 जुआरियों से पुलिस ने 4 लाख 7 हजार रुपए जब्त किए। सभी को सरस्वती नगर थाना ले जाया गया है। इसके खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4, 5 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। होटल मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।