आज की खबर

ईडी का बड़े शराब कारोबारियों पर भी एक्शन, बिलासपुर भाटिया-केड़िया वालों को बैठाया

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को ईओडब्लू दफ्तर से पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को कस्टडी में लेने के आलावा एक और बड़ा एक्शन लिया है। शराब घोटाले में शनिवार को छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारियों और डिस्टलर्स पर फिर शिकंजा कस दिया है। ईडी ने भाटिया वाइंस बिलासपुर के एक संचालक तथा केड़िया डिस्टलरी कुम्हारी के संचालक को बुलाकर पूछताछ के लिए बैठा लिया है। कई घंटे की पूछताछ के बाद रात करीब 9 बजे केड़िया वालों को ईडी दफ्तर से बाहर निकलकर जाते हुए देखा गया है। लेकिन भाटिया वाइंस की ओर से आए लोग इस समय तक ईडी दफ्तर से नहीं निकले थे।

ईडी ने शराब घोटाले के सिलसिले में नई ईसीआईआर दर्ज कर ली है, ऐसा सूत्रों का कहना है। यह सुप्रीम कोर्ट में इसी हफ्ते मनीलांड्रिंग का मामला रद्द होने के बाद की गई है। ईसीआईआर नंबर 4-2024 के तहत ही समंस जारी किए जा रहे हैं। इसी केस में पूर्व आईएएस टुटेजा और उनके बेटे का समंस जारी किया गया था। ईडी की ओर से की जाने वाली कार्रवाइयों के जानकार अधिवक्ताओं का कहना है कि अभी ईडी समंस दे रही है, अर्थात जिन्हें भी बुलाया जा रहा, उन्हें पूछताछ के लिए ही बुलाया जा रहा है और छोड़ा जा सकता है। हालांकि समंस में बुलाकर पूछताछ के बाद ईडी गिरफ्तार करके कोर्ट में भी पेश कर सकती है।

डिस्टलरीज और बड़े शराब कारोबारियों को सिंडीकेट में शामिल बता चुकी ईडी

ईडी ने ईओडब्लू में जो एफआईआर दर्ज करवाई थी, उसमें बड़े शराब कारोबारियों और डिस्टिलर्स का भी नाम है। स्तंभ ने दो दिन पहले ही यह संभावना जताई थी कि ईओडब्लू अब बड़े शराब कारोबारियों और डिस्टलर्स पर घेरा कसने जा रहा है। इनमें भाटिया वाइंस, केड़िया डिस्टलरी, छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज और वेलकम डिस्टलरीज के नाम हैं। इनमें से ईडी दफ्तर में भाटिया वाइंस और केड़िया डिस्टलरीज के प्रतिनिधियों को शनिवार को ईडी ने तलब कर लिया है। यह स्पष्ट नहीं है कि छत्तीसगढ़ और वेलकम डिस्टलरीज वालों को बुलाया गया है अथवा नहीं।

एक वर्तमान-एक पूर्व दिग्गज आईएएस के नाम भी, तीन-चार दिन में कई धमाके 

ईडी ने दोनों शराब कारोबारी समूह के प्रतिनिधियों को शनिवार को सुबह ही बुला लिया गया था। जिस वक्त पूर्व आईएएस टुटेजा और बेटे यश को लेकर टीम ईडी दफ्तर में पहुंची, दोनों कारोबारी वहीं थे। यह भी स्पष्ट नहीं है कि दोनों कारोबारियों के बुलावे के साथ पूर्व आईएएस को भी पूछताछ के लिए ले जाने का आपस में कोई संबंध है या नहीं। माना जा रहा है कि अगले तीन-चार दिन तक ईडी शराब घोटाले में एक-दो बड़े धमाके और कर सकती है। गौरतलब है, एफआईआर में एक वर्तमान आईएएस और एक पूर्व दिग्गज आईएएस के नाम भी हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button