ईडी ने लखमा से रायपुर बंगले में 10 घंटे पूछताछ की… बेटे हरीश, उसके दोस्त राजू, ठेकेदार भदौरिया को दफ्तर बुलवा लिया… कवासी के नक्सल प्रभावित गांव में भी छापा

कांग्रेस विधायक तथा पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर शनिवार को केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तगड़ी घेराबंदी की। कवासी के धरमपुरा-रायपुर, सुकमा और यहां तक कि उनके धुर नक्सल प्रभावित गांव नागारास के घर पर भी ईडी के आफसर पहुंच गए। कवासी लखमा, बेटे हरीश लखमा और बेटे का दोस्त जगन्नाथ राजू साहू ईडी को धरमपुरा आवास पर ही मिल गए। सिटी सेंटर माल के पीछे इस बंगले में ईडी के दर्जनभर अफसरों ने कवासी, उनके बेटे तथा राजू से 10 घंटे तक पूछताछ की है और यह अभी खत्म नहीं हुई है। कवासी के दोस्त तथा धमतरी के ठेकेदार रामशरण भदौरिया के निवास पर ईडी ने छापे मारे हैं। एक और टीम कवासी के समर्थक सुशील ओझा के रायपुर निवास पर गईं, पर सुशील नहीं मिला। ईडी ने यह छापेमारी बड़े पैमाने पर की है। हरीश, राजू और रामशरण को ईडी ने पूछताछ के लिए समंस थमाते हुए सोमवार को पूछताछ के लिए रायपुर स्थित दफ्तर में बुलवा लिया है। फिलहाल सुकमा से ही खबर आई है कि वहां जांच के बाद रात में ईडी के अफसर निकल गए हैं। विधायक लखमा का नागारास स्थित मकान कोंटा के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में है। ईडी की टीम वहां से शाम 5 बजे निकल गई थी, लेकिन इलाके में चर्चा है कि किसी केंद्रीय एजेंसी के अफसर पहली बार इस इलाके में छापा मारने पहुंचे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इतने ठिकानों पर छापेमारी के बाद ईडी की टीमों को क्या मिला है। लेकिन देर रात यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल किसी को अरेस्ट नहीं किया जा रहा है। इस बात की तलाश जरूर की जा रही है कि ठेकेदार रामशरण ने पिछले तीन-चार सालों में कितना काम लिया है और पहले उसके पास कितना काम हुआ करता था।
बता दें कि ईडी ने करीब डेढ़ साल पहले शराब स्कैम में 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर की थी। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम प्रमुखता से दर्ज किया गया और ईडी का दावा था कि लखमा का लाभ के बदले में शराब सिंडीकेट चला रहे लोगों को कथित तौर पर वरदहस्त था। शराब घोटाले में फिलहाल पूर्व अफसर अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर और पूर्व आईएएस समेत दर्जनभर लोग फिलहाल जेल में हैं। काफी दिनों से यह बात आ रही थी कि ईडी कवासी लखमा से पूछताछ की कोशिश में थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था। सूत्रों का कहना है कि ईडी की ओर से इस छापेमारी के बारे में रविवार को कोई बयान जारी किया जा सकता है।