प्रचार के लिए एमपी गए सीएम साय बोले- कांग्रेस साफ, सपा की साइकिल पंक्चर

मध्यप्रदेश की खजुराहो सीट पर प्रचार के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं। इस सीट पर एमपी भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रत्याशी हैं तथा समझौते के आधार पर कांग्रेस ने यह सीट समाजवादी पार्टी को दी है और इत्तेफाक से सपा के प्रत्याशी का तकनीकी कारणों से नामांकन खारिज हो गया है। सीएम साय ने खजुराहो में कहा कि यहां से कांग्रेस तो साफ हो ही चुकी है, सपा के उम्मीदवार की साइकिल भी पंक्चर हो गई है। इसलिए लग रहा है कि खजुराहो से भाजपा प्रत्याशी शर्मा भारी मतों से जीतने का रिकार्ड बनाएंगे।
यहां हुई दो जनसभाओं में सीएम साय ने कांग्रेस पर लगभग 60 वर्षों में देश को लूटने का आरोप लगाया और कांग्रेस के सभी पूर्व पीएम पर भी वार किए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में जितने भी प्रधानमंत्री हुए लगभग सबके ऊपर कोई न कोई घोटाले का आरोप है। राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाला जैसा आरोप लगा, तो मनमोहन सिंह की सरकार में कोयला घोटाला, 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला जैसे आरोप लगे। इसलिए अब कांग्रेस के सफाए की जरूरत है।
सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस के ही एक प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि हम दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, लेकिन गरीबों तक केवल 15 पैसा ही पहुँचता है। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस ने ही भ्रष्टाचार को बढ़ाया और घोटाले किए। जबकि पीएम मोदी की सरकार में यह स्थिति है कि अगर वे एक रुपया भेजते हैं, तो वह शत-प्रतिशत लोगों तक पहुँचता है। सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों को आवास, गैस-सिलेंडर, जनधन बैंक खाता और शौचालय देने का काम किया। 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई। दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया, कश्मीर से धारा 370 को शांतिपूर्वक हटाया, ट्रिपल तलाक जैसे जटिल कानून को हटाया और गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबकी सेवा की, सबको समृद्ध बनाया। उन्होंने कहा कि देश को विश्वगुरु बनाने के लिए पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, इसके लिए भाजपा को वोट देना जरूरी है।