शासन

उद्योगों के लिए सीएम साय ने शुरू किया सिंगल विंडो सिस्टम, एक लागिन में 16 विभागों की 100 सुविधाएं

IAS दयानंद की मौजूदगी में IAS अंकित आनंद ने दिया सिंगल विंडो 2.0 का प्रजेंटेशन

छत्तीसगढ़ में युवाओं को उद्योग लगाने में प्रोत्साहन देने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 शुरू कर दिया है। सिंगल विंडो सिस्टम का आशय यह है कि अगर किसी युवा को उद्योग लगाना है, तो उसे दस दफ्तरों में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। उसे केवल इस सिंगल विंडो सिस्टम में लागिन कर आवेदन करना है। ऐसा करने के बाद उसे क्लीयरेंस के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। 16 विभागों की 100 से ज्यादा सुविधाएं एक बार के आवेदन में ही उपलब्ध हो जाएंगी और आवेदन का निराकरण कर दिया जाएगा। यही नहीं, सिंगल क्लिक पर आवेदन को लोकेट भी किया जा सकेगा, यानी पता लगाया जा सकेगा कि आवेदन किस विभाग में है। सुविधा की शुरुआत करते हुए सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाले और उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता गुड गवर्नेंस और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की है।

सीएम हाउस में इस मौके पर सीएम के सचिव आईएएस पी दयानंद, उद्योग सचिव आईएएस अंकित आनंद के अलावा सीएम के सलाहकार धीरेंद्र तिवारी और डायरेक्टर इंडस्ट्री अरुण प्रसाद भी मौजूद थे। अंकित आनंद ने इस पोर्टल से मिलने वाली सुविधाओं का प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि 16 से अधिक विभागों की 100 से अधिक सुविधा इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी। आवेदक को एक बार ही लॉगिन करना होगा और दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी भी विभाग द्वारा यदि कोई जानकारी मांगी जाएगी तो आवेदक लॉगिन कर इसके बारे में जान पाएंगे। किसी भी कार्यालय से ऑफलाइन यानी खुद जाकर संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। अंकित आनंद के मुताबिक ई-चालान के माध्यम से पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी। किसी भी उद्योग को लगाने से पूर्व किन-किन विभागों से अनुमति की आवश्यकता होगी, यह जानकारी भी पोर्टल में उपलब्ध कराई गई है। सभी विभागीय अधिकारियों को आईडी-पासवर्ड भी दिए गए हैं, जिससे वह समय-समय पर आवेदनों का निराकरण कर पाएंगे।

उद्योग मंत्री लखन देवांगन ने बधाई दी 

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने युवाओं, व्यापारियों और उद्योगपतियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे समय पर आवेदनों का निराकरण होगा और आवेदक सिंगल क्लिक पर अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जान पाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button