शासन

रायपुर दक्षिण में प्रचार बंद… पौने 3 लाख वोटर्स में महिलाएं 26 हजार ज्यादा… बुधवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे वोटिंग

1 सीएम विष्णुदेव साय के रोड शो के साथ सोमवार को शाम 5 बजे रायपुर दक्षिण के लिए उपचुनाव का प्रचार बंद हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. रीना बाबासाहोब कंगाले ने बताया कि दक्षिण उपचुनाव के लिए 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर बुधवार, 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे। रायपुर दक्षिण में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों की तुलना में लगभग 25 हजार अधिक है। पुरुष मतदाता 1 लाख 33 हजार तथा महिला मतदाता 1 लाख 37 हजार हैं। यहां थर्ड जेंडर वाले 52 वोटर भी हैं। हर मतदान केंद्र में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा रहने के कारण दो ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डा. कंगाले ने सभी मतदाताओं से वोटिंग का अपील की है।

दक्षिण के मतदाता सरकारी कर्मियों की छुट्टी

रायपुर दक्षिण क्षेत्र में रहनेवाले तथा वहीं के मतदाता सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए 13 नवंबर को सवैतनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को इस आशय का परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में कहा गया है कि जिले के सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय/अशासकीय कार्यालयों में कार्यरत ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो रायपुर (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, उन्हें मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button