आज की खबर

आंबेडकर अस्पताल के माडल ब्लड बैंक का कैंप, हल्बा समाज ने दिया 44 यूनिट खून

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी डा. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के माडल ब्लड बैंक ने हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के 84वें स्थापना दिवस पर बालोग के पिनकापार गांव में बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। खास बात यह रही है कि इस शिविर में हल्बा-हल्बी समाज के साथ-साथ जिन लोगों ने रक्तदान किया, उनमें पिता और बेटी भी थे। वहां 44 यूनिट रक्तदान किया गया। मॉडल ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. विजय कापसे के मार्गदर्शन  एवं डॉ. अविरल मिश्रा के सहयोग से हुए इस कैंप का पूरा काम हल्बा-हल्बी समाज की ओर से घनश्याम धलेंद्र ने संभाला। माडल ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. विजय कापसे ने बताया कि इस कैंप से मिले ब्लड का इस्तेमाल जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा। उन्होंने तथा सभी लोगों ने इस प्रेरणादायक पहल के लिए समाज की सराहना की। रक्तदान शिविर की टीम में डॉ. रविन्द्र , डॉ. रविशंकर, गिरीश, झूल सिंह, मनोज दास, शोभाराम साहू, राकेश बंजारे एवं राकेश शर्मा शामिल हुए। डा. कापसे ने इन सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button