शासन

बड़ी खबर…मूणत के विधायक बनते ही 5 साल से रुके गुढ़ियारी कालेज की जमीन फाइनल, 1 करोड़ रु से शुरू होगा निर्माण

राजेश मूणत ने 2018 में मंजूर करवाया था कालेज, रामदरबार से लगी जगह पर बनेगा

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में फोरलेन सड़कें तथा हर क्षेत्र के लिए कनेक्टिविटी, अंतरराष्ट्रीय स्तर के भवन, स्टेडियम तथा आम लोगों के लिए कम बजट में मकान मुहैया करवाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री तथा कद्दावर भाजपा नेता राजेश मूणत के चौथी बार विधायक बनने के तुरंत बाद, अब गुढ़ियारी को सरकारी कालेज की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। गुढ़ियारी में एक भी सरकारी कालेज नहीं है और युवाओं को कम से कम 4-5 किमी दूर कालेजों में जाना पड़ता है। मूणत की पहल पर सरकार ने गुढ़ियारी में सरकारी कालेज भवन के लिए शुरुआती तौर पर 1 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। मौजूदा बजट में इस राशि का प्रावधान कर दिया गया है। कालेज के लिए कोटा रामदरबार के पीछे सामुदायिक भवन से लगी खाली जमीन का चयन भी कर लिया गया है। जमीन कलेक्टर रायपुर के माध्यम से जल्दी ही उच्च शिक्षा विभाग को ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस बीच, कालेज भवन तथा परिसर का डीपीआर बनाकर सरकारी मंजूरी ली जाएगी और काम चालू कर दिया जाएगा।

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में डेढ़ दशक से काम कर रहे पूर्व मंत्री राजेश मूणत का इसी विधानसभा क्षेत्र में उनके चौथे कार्यकाल का यह पहला बड़ा शुरुआती कदम माना जा रहा है। राजेश मूणत ने द स्तंभ को बताया कि उन्होंने मंत्री रहते हुए वर्ष 2018 में गुढ़ियारी में सरकारी नवीन महाविद्यालय की प्रक्रिया शुरू करवाई थी, लेकिन इसके बाद यह प्रोजेक्ट 5 साल रुका रहा। इस दौरान न बजट में राशि का प्रावधान हुआ, और न ही स्थान का  चयन किया गया। फिर भाजपा सरकार आने के बाद मौजूदा बजट में इस कालेज के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है। सरकारी जमीन भी चिन्हांकित कर ली गई है। गुढ़ियारी समेत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हजारों युवाओं को जल्दी ही उनके घर के नजदीक सरकारी कालेज मिलने जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button