आम चुनाव

राजनांदगांव में सोशल मीडिया में वैमनस्यता… कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर धावा बोला

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कार्टून को लेकर कांग्रेस ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ लोगों को धर्म और जाति के आधार पर भड़काने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस के स्टेट वार रूम प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी, विधि विभाग के प्रमुख एडवोकेट देवा देवांगन तथा वार रूम के डेस्क हेड सोमन चटर्जी तथा अन्य कांग्रेस नेताओं ने इस मामले की शिकायत राज्य निर्वाचन अयोग में जाकर की है। कांग्रेस ने कहा कि चूंकि वैमनस्यता फैलाने की कोशिश लोकप्रतिनिधत्व एक्ट की धारा 125 का दंडनीय अपराध है, इसलिए इस पर अयोग को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button