आज की खबर

इन लफंगों ने एक व्यक्ति को घर से निकालकर इस बेरहमी से मारा कि वीडियो देखकर आपका खून खौल जाएगा… पुलिस ने कुछ घंटों में पकड़ा, खातिरदारी ऐसी कि लंगड़ाते दिखे

रविवार रात साढ़े 11 बजे मुजगहन के रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट में ख़ुद को डॉन बताने वाले अमन बंजारे समेत सात बदमाशों ने पंकज कुमार सिंह नाम के व्यक्ति को घर से निकाला और बेरहमी से पीटा। इस दौरान लफ़ंगो ने पिटाई करते हुए जमकर माहौल बनाया और देखने वालों को भी आतंकित करते हुए। पंकज की इन लफ़ंगों ने ऐसी पिटाई की कि देखने वाले भी बेचैन हो गए। उसे अधमरा करने के बाद बदमाशों ने चेक भी किया कि ज़िंदा है या नहीं। फिर लोगों को चुप रहने की धमकी देते हुए आराम से चले गए। बुरी तरह घायल पंकज को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। उसे गंभीर चोटे हैं लेकिन जान बच गई।

इधर, इस मारपीट का वीडियो कल देर रात से वायरल होना शुरू हुआ और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह तक पहुँच गया। पुलिस भी वीडियो देखकर सक्रिय हो गई। एसएसपी ने क्राइम ब्रांच को टास्क किया की कि ये लफ़ंगे सूर्योदय तक गिरफ्त में होने चाहिए। फिर क्या था, क्राइम ब्रांच ने रात में ही ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। कुछ घंटे में ख़ुद को डॉन कहने वाले मुजगहन के लफ़ंगे अमन बंजारे, राघव पटेल, साजन बंजारे, अनिल कुमार, प्रियांशु चंद्र तथा दो नाबालिगों को क्राइम ब्रांच और मुजगहन पुलिस ने दबोच लिया। थाने में सभी को वीडियो दिखाया गया और जमकर खातिरदारी की गई। सोमवार को सभी का जुलूस निकाला गया। सभी की चाल से लोगों को अंदाज़ा हो गया कि रायपुर क्राइम ब्रांच ने लफ़ंगी का अच्छे से इलाज कर दिया है। जुलूस को साथ सभी को कोर्ट में पेश कर दिया गया। सभी अब जेल की सलाखों के पीछे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button