आज की खबर

अब बांग्लादेश को दिया हल्का सा झटका… वहां से आने वाले कपड़े-प्रोसेस्ड फूड पर आंशिक बैन… केवल नेपाल-भूटान जाने वाला सामान ही उतरेगा भारतीय पोर्ट पर

पाकिस्तान के साथ तनातनी और इस दौरान बांग्लादेश की भूमिका को लेकर देश में चल रही चर्चा के बाद भारत ने बांग्लादेश से कुछ वस्तुओं के आयात पर आंशिक बैन लगा दिया है। भारतीय ड्राई पोर्ट पर बांग्लादेश की ये वस्तुएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं। अब यह सामान केवल कोलकाता समेत दो बंदरगाहों से ही लाया जा सकेगा। प्रेस इंफरमेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक डायरेक्टोरेट जनरल आफ फारेन ट्रेड (डीजीएफटी) की ओर से शनिवार, 17 मई को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब भारत की ओर से आयात किए जा रहे बांग्लादेशी रेडिमेड कपड़े और प्रोसेस्ड फूड हमारे ड्राई पोर्ट पर प्रतिबंधित रहेंगे यानी इनका आयात बंद कर दिया गया है। इनके अलावा, ऐसे ही प्रतिबंध रुई तथा रुई का वेस्ट, प्लास्टिक और पीवीसी फिनिश्ड गुड्स तथा लकड़ी के फर्नीचर पर भी लागू रहेंगे। भारत-बांग्लादेश सीमा पर असम तथा मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के चेकपोस्ट तथा पश्चिम बंगाल के दो चेकपोस्ट से भी यह सामान भारत में नहीं लाया जाएगा। बांग्लादेश का वही सामान भारतीय पोर्ट तक आएगा, जिसे नेपाल और भूटान आयात करते हैं। बांग्लादेश से भारत में अब केवल मछलियां, रसोई गैस, खाद्य तेल औरग क्रश्ड स्टोन्स ही लाया जा सकेगा। बता दें कि भारत की ओर से आपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तानी आतंकी अड्डों को ध्वस्त करने के दौरान बांग्लादेश की भूमिका को लेकर भी उंगलियां उठ रही हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ किसी बड़े आपरेशन की जरूरत नहीं, भारतीय सेना की हल्की-फुल्की कार्रवाई उसे मजा चखाने के लिए काफी है। रेडिमेड समेत कुछ वस्तुओं पर आंशिक प्रतिबंध को इसी नजरिए से देखा जा रहा है, क्योंकि इस फैसले से ही बांग्लादेश में इन वस्तुओं से जुड़े कारोबार को भारी झटका लगेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button