आज की खबर

रायपुर में करीब 800 पदों पर सिपाही भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट ने रोकी थी… फाइनल आर्डर के बाद 8 दिसंबर से दोबारा शुरू

रायपुर पुलिस में तकरीबन 800 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के बाद 8 दिसंबर से फिर शुरू की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर को शुरू हुई थी और हाईकोर्ट के आदेश से 27 नवंबर को रोक दी गई थी। रायपुर की आरक्षक भर्ती कमेटी के अध्यक्ष एसएसपी डा. संतोष सिंह की ओर से भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू करने का सर्कुलर गुरुवार की शाम जारी कर दिया गया है। जिन हजारों आवेदकों को 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक के लिए प्रवेशपत्र जारी किए गए थे, उन सभी को बाद में दोबारा अलग-अलग तारीखों के लिए प्रवेशपत्र जारी होंगे। प्रवेशपत्र जारी होने की सूचना सही समय पर आवेदकों को दी जाएगी। गौरतलब है, रायपुर जिले में सिपाही भर्ती को लेकर खासा उत्साह है। भर्ती प्रक्रिया में रोक से उम्मीदवार निराश थे और अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे थे, ताकि प्रक्रिया दोबारा जल्दी शुरू हो। भर्ती कमेटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक प्रक्रिया शुरू करते हुए सिपाही भर्ती के लिए 8 दिसंबर को जिन आवेदकों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता की जानी हैं, उन सभी को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इन सभी को पीटीएस माना में उपस्थित होना है, जहां यह प्रक्रिया पूर्व में भी चल रही थी। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार लगातार चलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button