आज की खबर

सूरजपुर में गरजा बुलडोजर… पुलिसकर्मी की पत्नी-बेटे की हत्या के आरोपी कबाड़ी कुलदीप की पूरी प्रापर्टी जमींदोज

छत्तीसगढ़ में अरसे बाद बुलडोजर गरजे हैं। सूरजपुर प्रशासन ने हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया की जघन्य हत्या के प्रमुख आरोपी कबाड़ी कुलदीप साहू और उसके परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा पक्के मकानों और परिसरों को ढहा दिया है। बुलडोजरों ने सभी ठिकानों पर सोमवार को सुबह 7 बजे से काम शुरू किया और दोपहर तक सारे निर्माण ढहा दिए गए। इस दौरान पूरे इलाके को पुलिस ने छावनी बना दिया। जब तक लोग सुबह सोकर उठते और सामान्य होते, आधी से ज्यादा कार्रवाई हो चुकी थी। दो-तीन ठिकानों पर अब भी बुलडोजर चल रहे हैं। इससे पूरे सूरजपुर में सनसनी है। बता दें कि इस हत्याकांड के बाद लोगों के गुस्से को साय सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया था और हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

हेड कांस्टेबल की पत्नी-बेटी की हत्या के आरोपी कुलदीप और बाकी लोगों की गिरफ्तारी के तुरंत बाद प्रशासन ने कबाड़ी के सारे निर्माण को अवैध घोषित करते हुए नोटिस चस्पां कर दिए गए थे। परिवार के बाकी लोगों के निर्माण को भी ढूंढ-ढूंढकर नोटिस दिए गए, क्योंकि जिस तरह से हत्या की गई थी, उससे सूरजपुर के लोग आरोपी और परिजनों को लेकर बेहद गुस्से में थे। प्रशासन पिछले 15 दिन से सारे निर्माण के कागजात की जांच कर रहा था और अधिकांश अवैध निर्माण निकले थे। इस आधार पर पिछले तीन दिन से खामोशी से तोड़फोड़ की तैयारी चल रही थी, जिसे सोमवार को सुबह अंजाम दिया गया।

आदतन और निगरानी बदमाश है कुलदीप

विदित हो कि प्रधान आरक्षक की पत्नी और 11 वर्षीय बेटी की निर्मम हत्या का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू फरार हो गया था जिसे बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस की टीम दिन- रात लगी हुई थी। बलरामपुर पुलिस की साइबर टीम के सहयोग से उसे बलरामपुर में बस से जाते वक्त पकड़ा था। कुलदीप एनएसयूआई का जिला सचिव और आदतन बदमाश है। आरोपी की गिरफ्तारी के चंद घंटे पूर्व ही एसपी सूरजपुर ने उस पर 10 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की थी। कुलदीप साहू और परिवार सूरजपुर के  बाजारपारा में रहते हैं। कुलदीप के खिलाफ तकरीबन 20 केस पहले से रजिस्टर थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button