ऐसा अंधविश्वास… बेटी बीमार रहती थी तो जादू के शक में पड़ोसी, तीजा में आईं उसकी बहनें और दुधमुंहे की जघन्य हत्या
हत्या के आरोप में अधेड़, उसकी पत्नी, दो बेटे और बेटी समेत पांच लोग गिरफ्तार
बलौदाबाजार के कसडोल इलाके में अंधविश्वास में जकड़े एक परिवार के पांच लोगों ने अपने पड़ोसी के घर हमला किया और हथौड़ा मार-मारकर चार लोगों की बेरहमी की हत्या कर दी। जिन लोगों की हत्या की गई, उनमें चैतराम (40), तीजा के लिए घर आईं उसकी दो सगी विवाहिता बहनें जमुना (36) और यशोदा (34) तथा जमुना का एक साल का बेटा हैं। आरोपी परिवार ने चैतराम के पूरे परिवार को खत्म कर देने के लिए हमला किया था, गनीमत थी कि तीजा में जाने की वजह से उसके बीवी-बच्चे बचे। हत्या के आरोप में गिरफ्तार रामनाथ पाटले, उसकी पत्नी ललिता, बेटे दीपक और दिल तथा बेटी संजीता है। आरोपियों से पूछताछ में दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। दरअसल रामनाथ की बेटी संजीता बीमार रहती थी। लोग कहते थे कि उसे भूत बाधा है। रामनाथ और परिवार को शक था कि चैतराम की मां जादू-टोना करती है और भूत उसी ने संजीता के शरीर में भेजा है। इस बात को लेकर कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ था, जिसकी परिणति गुरुवार को चार लोगों की जघन्य हत्या से हुई।
बलौदाबाजार पुलिस ने बताया कि भूत बाधा को लेकर विवाद बढ़ने के बाद रामनाथ, उसकी पत्नी और बेटों ने चैतराम के घर हथौड़े और धारदार हथियारों के साथ धावा बोला। वहशीपन ऐसा था कि आरोपियों को जो सामने दिखा, उसे मारते चले गए। तलवार से वार किए, सिर पर हथौड़े बरसाए। जिन चार लोगों की हत्या हुई, उनके शव लहूलुहान और क्षत-विक्षत थे। यहां तक कि एक साल के दुधमुंह के सिर पर हथौड़े बरसाकर हत्या की गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में पुलिस को तुरंत ही पता चल गया कि हत्या के आरोपी कौन हैं। कल रात पुलिस ने पति-पत्नी और एक बेटे को गिरफ्तार कर लिया था, आज सुबह दूसरे बेटे तथा कथित तौर पर बीमार रहनेवाली बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में रामनाथ और उसके बेटों ने कहा कि पूरे परिवार को मारने गए थे। चार लोगों को मार डाला, लेकिन चैतराम की मां नहीं मिली। आरोपियों ने कहा कि घर में जितने लोग मिले थे, सभी को मार डाला। इस वारदात से गांव में सनसनी और तनाव भी है। इसलिए वहां फोर्स बिठा दी गई है।