शासन

Promotion-Posting: 18 डीएसपी बनेंगे एडिशनल एसपी…साय सरकार ने शुरू किया डीपीसी का सिलसिला

गृह विभाग ने की 19 डीएसपी की डीपीसी, एएसपी बनाने का आदेश आज-कल में

विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होते ही सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने राजपत्रित अफसरों के रुके हुए प्रमोशन के लिए डीपीसी का सिलसिला शुरू कर दिया है। सबसे पहले उप पुलिस अधीक्षकों की डीपीसी हुई है। राज्य में एडिशनल एसपी के 18 पद खाली हैं। इनके लिए गृह विभाग ने 19 डीएसपी की डीपीसी की, जिनमें से 18 के प्रमोशन को हरी झंडी दे दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी 18 डीएसपी के प्रमोशन का आदे्श इसी हफ्ते जारी हो जाएगा। गृह विभाग की कोशिश है कि प्रमोशन के आदेश के साथ नई पदस्थापना भी हो जाए, क्योंकि राज्य में एएसपी के कुछ पद अब भी खाली हैं, जिनमें पोस्टिंग की तैयारी चल रही है।

जिन उप पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) को एएसपी प्रमोट करने के लिए डीपीसी में हरी झंडी दी गई है, उनमें गंगा उपाध्याय, ऐश्वर्य कुमार चंद्राकर, नितेश कुमार गौतम, आशीष कुमार बंछोर, कौशलेंद्र देव पटेल, उदयन बेहार, विश्व दीपक त्रिपाठी, नवनीत कौर छाबड़ा, अमित पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, तेजराम पटेल, दिनेश कुमार सिन्हा, गीता वाधवानी, पंजक कुमार पटेल, अनामिका श्रीवास्तव (जैन), निमिषा पांडेय, यूलैंडन यार्क, अर्जुन कुमार कुर्रे और मणिशंकर चंद्रा शामिल हैं। जानकारों के मुताबिक इन 19 अफसरों में से एक का लिफाफा विभागीय जांच वगैरह के कारण नहीं खुला है। यही पता चला है कि वह डीएसपी महिला हैं, जिनका प्रमोशन इस लिस्ट में रुक सकता है।

जरूरी प्रमोशन-पोस्टिंग जल्दी की जाएगी

पिछले दो दिन में साय सरकार ने प्रदेश के हेल्थ अमले और जिला अस्पतालों में टाप लेवल पर 18 डाक्टरों का फेरबदल किया है। एक दिन पहले पीएचई के डेढ़ दर्जन से ज्यादा अफसर इधर से उधर किए गए हैं। एक सप्ताह पहले आबकारी विभाग से दो अफसरों को दूसरी जिम्मेदारी दी गई थी। इसी तरह, सूत्रों के अनुसार 18 डीएसपी को एएसपी बनाने तथा उनकी पोस्टिंग का आदेश आज-कल में जारी हो सकता है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत विभाग, ऊर्जा विभाग और  बिजली कंपनी,  पुलिस विभाग तथा शिक्षा विभाग में भी इस तरह के बदलाव करने की तैयारी है, जिससे इन विभागों में फील्ड पर तस्वीर बदली-बदली नजर आए। लगभग सभी विभागों में यह प्रक्रिया चल रही है, ऐसा जानकार सूत्रों का कहना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button