शासन

एक पेड़ मां के नाम…वन विभाग ने तैयार किए 4 करोड़ ऊंचे पौधे, फलों से औषधि तक के, नर्सरियों से फ्री मिलेंगे

वनमंत्री कश्यप-वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव की निगरानी में गुरुवार से तेज होगी मुहिम

छत्तीसगढ़ में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान गुरुवार से बड़ा रूप लेने जा रहा है। छत्तीसगढ़ की नर्सरियों में वन विभाग ने इस मुहिम के लिए लगभग 4 करोड़ पौधे तैयार कर लिए हैं। वन विभाग की नर्सरियों ने इस बार शहरी क्षेत्र, स्कूल और ग्रामीण इलाकों के लिए हिसाब से अलग-अलग प्रजाति के पौधे तैयार किए हैं, जिनकी ऊंचाई भी दो फीट या ज्यादा है।

बायोडायवर्सिटी पार्क में 11 को बड़ा आयोजन

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान को वन मंत्री केदार कश्यप और वन बल प्रमुख वी श्रीनिवास राव ने अपनी सीधी निगरानी में ले लिया है। 11 जुलाई, गुरुवार को नवा रायपुर के बायोडायवर्सिटी पार्क में शाम 4 बजे होने वाले बड़े कार्यक्रम के साथ ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान को वृहद रूप दिया जाएगा। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय और वनमंत्री कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन तथा एसीएस रिचा शर्मा भी पौधरोपण करेंगी।

अभियान स्थल देवी-देवताओं के नाम

सीएम साय ने इस अभियान के तहत वृक्षारोपण स्थलों का नामकरण स्थानीय देवी-देवताओं के नाम से करने का आह्वान किया है। अभियान में सभी स्कूलों, छात्रावासों, आंगनवाड़ी केन्द्र, पुलिस चैकी, अस्पताल, शासकीय परिसर, शासकीय एवं अशासकीय भूमि, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों की रिक्त भूमि को शामिल किया जाएगा। इस अभियान में अब सभी सरकारी विभागों , गैर सरकारी संगठन, स्वयंसेवी संस्थान, सभी स्तर के पंचायत संस्थान, विद्यालय, स्कूल, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा।

आम-जामुन, नीम-आंवला, अशोक-अर्जुन भी

फलों में आम, जामुन, बेल, कटहल, सीताफल, अनार, शहतूत, बेर, तेन्दू और गंगा इमली के पौधों को तैयार किया गया है। औषधि में हर्रा, बहेड़ा, आंवला, नीम, पुत्रन्जीवा, काला सिरस, रीठा और चित्रक जैसे पौधे हैं। शहरी इलाकों के लिए छायादार प्रजातिजां जैसे बरगद, पीपल, मौलश्री, कदम, पेल्ट्राफार्म, गुलमोहर, करंज, अशोक और अर्जुन के पौधे भी तैयार कर लिए गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button