योग दिवस पर 21 जून को हर जिले में बड़ा आयोजन, रायपुर में सीएम साय मुख्य अतिथि
सभी जिलों के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के नामों की सूची शासन से जारी
![](https://thestambh.com/wp-content/uploads/2024/06/Screenshot-47.png)
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को पूरे प्रदेश में बडे़ आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी तौर पर हर जिला मुख्यालय में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें सीएम विष्णुदेव साय से लेकर सभी मंत्रियों और विधायकों को भी मुख्य अतिथि बनाया जाएगा। योग दिवस पर किस जिले में कौन मुख्य अतिथि होंगे, शासन से इस आशय की सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक रायपुर में होने वाले भव्य आयोजन में सीएम साय मुख्य अतिथि होंगे तथा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।
जारी सूची के मुताबिक बिलासपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, कोरबा में डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कांकेर में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कोरिया में मंत्री रामविचार नेताम, महासमुंद में मंत्री दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप, कबीरधाम में मंत्री लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, जांजगीर में मंत्री ओपी चौधरी, धमतरी में मंत्री टंकराम वर्मा, राजनांदगांव में सांसद संतोष पांडेय, सरगुजा में चिंतामणि महाराज, जशपुर में राधेश्याम राठिया, सुकमा में महेश कश्यप, गरियाबंद में रूपकुमारी चौधरी, बेमेतरा में विजय बघेल, बालोद में भोजराज नाग, सक्ती में कमलेश जांगड़े, रायगढ़ में देवेंद्र प्रताप सिंह, बस्तर में विधायक किरण देव, दंतेवाड़ा में चैतराम अटामी, बीजापुर में नीलकंठ टेकाम, कोंडागांव में लता उसेंडी, मुंगेली में पुन्नूलाल मोहिले, मनेंद्रगढ़ में रेणुका सिंह, सूरजपुर में भूलन सिंह मरावी, बलरामपुर में उद्धेश्वरी पैकरा, गौरेला पेंड्रा में प्रणव कुमार मरपची, मोहला-मानपुर में विक्रम उसेंडी, सारंगढ़ में संपत अग्रवाल और खैरागढ़ में भावना बोहरा योग पर होने वाले जिला स्तरीय आयोजन में मुख्य अतिथि होंगे। शासन ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि इन कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि के परामर्श से किया जाए।