नरवा-घुरवा-बारी का गोबर तक खाया…अब खा रहे जेल की हवा- साय
मोहब्बत की दुकान से ये कैसे फरमान- सुधांशु
सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उम्मीदवारी वाले राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और पूर्व सीएम को फिर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने संतोष पांडेय की नामांकन रैली के मौके पर हुई सभा में कांग्रेसियों को चुनौती दी कि उनके सिर पर लाठी मारकर दिखाएं। दरअसल चरणदास महंत का पीएम मोदी के सिर पर लाठी मारने का बयान छत्तीसगढ़ की जनता के सिर पर लाठी मारने जैसा ही है। इस बीच, डा. महंत के बयान पर भाजपा की ओर से दिल्ली से भी प्रतिक्रिया आई है। पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोहब्बत की दुकान से ये किस तरह के फरमान आ रहे हैं।
सीएम साय ने कहा कि अगर कांग्रेस मे हिम्मत है, तो पहले मेरे सिर पर लाठी मारें। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि जो पीएम मोदी देश के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, क्या उनके बारे में ऐसा बोलना कांग्रेस को शोभा देता है। दरअसल कांग्रेस मोदीजी को पहले भी गाली देती थी, आज भी दे रही है। कभी कहते हैं- चौकीदार चोर है, तो कभी कहते हैं- मौत का सौदागर। अब लाठी मारने की बात कर रहे हैं। अपने आक्रामक उद्बोधन में सीएम साय पूर्ववर्ती भूपेश सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 5 साल तक लोगों को केवल ठगा। छत्तीस वादे करके सत्ता में आए थे, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं कर सके। इस दौरान उन्होंने कोयला स्कैम, महादेव सट्टा एप और आबकारी घोटाले का उल्लेख करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भी तीखी आलोचना की और कहा कि भूपेश सरकार ने डीएमएफ से लेकर नरवा, घुरवा, बारी तक भ्रष्टाचार किया। वे गोबर तक खा गए, यही वजह है कि आज उस सरकार के नेता और अफसर जेल की हवा खा रहे हैं।
मानसिक संतुलन खो चुके कांग्रेसी, इसलिए दे रहे हैं ऐसे बयानः डा. त्रिवेदी
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। डा. त्रिवेदी ने पूछा कि आखिर मोहब्बत की दुकान से सिर फोड़ने जैसे कौन-कौन से फरमान निकल रहे हैं।