सांय-सांय चल रही सरकार पर भूपेश का वार- चावल, नमक, चना सांय-सांय बंद
(राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रोज कई रोड-शो कर रहे हैं भूपेश)
सीएम विष्णुदेव साय ने रविवार को नगरी में आमसभा में कहा था कि प्रदेश सरकार जनता के हित में तेजी से काम कर रही है, सांय-सांय विकास हो रहा है, पीएम मोदी की गारंटियों को सांस-सांय पूरा किया जा रहा है। उनके बयान पर पूर्व सीएम भूपेश ने बड़ा वार किया है। अपने एक्स अकाउंट तथा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान भूपेश ने कहा कि इस सरकार ने आम जनता, युवाओं और महिलाओं को दी जा रही सभी सुविधाओं को सांय-सांय बंद कर दिया है। 7 किलो चावल दिया जा रहा था, जिसे बंद किया गया है। इसी तरह, नमक और चना भी बंद कर दिया है।
चुनाव के बाद महतारी वंदन का पैसा भी होगा बंद या कटौती
भूपेश ने कहा कि जिस तरह प्रदेश और केंद्र की सरकार सांय-सांय काम कर रही है, उससे यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को दिया जाने वाला पैसा भी बंद कर दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के बाद यह राशि बंद होगी। अगर पूरी तरह बंद नहीं भी हुई, जो इतनी कटौती कर दी जाएगी कि जितनी महिलाओं को पैसे मिल रहे हैं, चुनाव के बाद उनकी संख्या बहुत कम रह जाएगी।
स्लीपर सेल वाले बयान पर चुनाव आयोग से शिकायत
कांग्रेस के ही एक पूर्व पदाधिकारी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ निर्वाचन दफ्तर में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि भूपेश का स्लीपर सेल वाला बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।