तेलीबांधा ब्रिज के पास कार से 3 युवतियों को टक्कर… एक की मौत दो गंभीर, मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं… 5 घंटे में कार ढूंढ ली पुलिस ने, दो युवक भी अंदर
शुक्रवार को सुबह तेलीबांधा मेन रोड पर एक्सप्रेस-वे के पुल के पास दुखद हादसा हो गया। मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन युवतियों को तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मारी और भाग निकली। टक्कर से प्रिया साहू (30) कई फीट उछलकर सिर के बल गिरी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाकी दो युवतियां ललिता साहू और रिया बंजारे बुरी तरह घायल हैं। उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हिट एंड रन का यह मामला सुबह का है, इसलिए प्रत्यक्षदर्शी कम थे। हादसा इतना दर्दनाक था कि एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने कई थानों की पुलिस को कार की पहचान करने और आरोपियों को पकड़ने में लगा दिए। हिट एंड रन के पाँच घंटे के भीतर पुलिस ने कार ढूंढ ली। इस सफेद स्विफ्ट का नंबर CG 04 NH 0243 बताया गया है। दो युवकों अमित चौहान और विजय जेठानी को भी कस्टडी में ले लिया है, जो कार में थे। पुलिस के अनुसार इनमें से अमित नाम का युवक कार ड्राइव कर रहा था। पुलिस को युवकों ने बताया कि साथ में युवती भी थी, जिसे बस स्टैंड छोड़ने जा रहे थे।
मॉर्निंग में हिट एंड रन बड़ा कंसर्न
राजधानी के लिए मॉर्निंग वॉक के दौरान हिट एंड रन के मामले बड़ा कंसर्न बनते जा रहे हैं। इसी साल ऐसे तीन केस हो चुके हैं। शराब पीकर ड्राइविंग और बच्चों को दी गई कारें इसकी बड़ी वजह बनी हैं। पुलिस रात में खाली सड़कों पर नशेड़ी आवारा किशोरों और युवकों की जानलेवा कार और बाइक राइडिंग को नियंत्रित नहीं कर पाई है। कहीं पुलिस मौजूद हो, तब भी आवारा लड़के इतनी स्पीड से भागते हैं कि पुलिसवालों को इस बात की घबराहट होती है कि रोकते समय ये लफ़ंगे ख़ुद किसी हादसे का शिकार हो गए तो और बड़ी आफत आ जाएगी।



