रायपुर की 13 कालोनियां और परिसर क्लीन-ग्रीन घोषित, निगम ने दिया 5 स्टार रैंक
68 कालोनियों ने हिस्सा लिया, 28 को थ्री स्टार और 27 को मिलेगा वन स्टार का सर्टिफिकेट
राजधानी की कालोनियों और परिसरों को हरियाली तथा सफाई के मामले में प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम पिछले 4 माह से क्लीन-ग्रीन अभियान चला रहा था। इसके तहत अलग-अलग मापदंडों में एक कंपीटिशन रखा गया था। इसके तहत क्लीन तथा ग्रीन कालोनियों और परिसरों को स्टार रैंकिंग दी जानी थी। नगर निगम ने शुक्रवार को इसके नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस स्पर्धा में 68 कालोनियों और परिसरों की तरफ से हिस्सेदारी की गई थी। इनमें से 13 कालोनियों को 5 स्टार घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही 28 कालोनियों को 3 स्टार एवं 27 कालोनियों को 1 स्टार घोषित किया गया है। इन कालोनियों को सर्टिफिकेट बांटने के लिए जल्दी ही नगर निगम बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है।
जिन कालोनियों और परिसरों को क्लीन-ग्रीन मामले में 5 स्टार सर्टिफिकेट दिए गए हैं, उनमें से रजत सेंट्रम भाठागांव, अभिनंदन टावर भाठागांव, मारुति लाइफस्टाइल कोटा, अविनाश सनसिटी दलदलसिवनी, अशोका हाइट्स मोवा, अशोका रतन वीआईपी स्टेट, अविनाश कैपिटल होम्स-2 सड्डू, क्रेस्ट ग्रीन सोसाइटी कोटा, कृष्णा पैराडाइज सरोना, अग्रसर प्राइड अवंतिविहार, सृष्टि पलाजो अवंतिविहार, वालफोर्ट पैनोरमा बोरिया और अशोका रतन 32 बंगला शामिल हैं।
स्टार रैटिंग किस उद्देश्य से दी जा रही
निगम अफसरों ने बतायता कि इस स्पर्धा का मूल उद्देश्य नागरिको को मेरा घर स्वच्छ, मेरी कॉलोनी स्वच्छ, मेरा वार्ड स्वच्छ, मेरा शहर स्वच्छ और मेरा देश स्वच्छ की भावना को जगाना है। इस अवार्ड के लिए ऑनलाईन पोर्टल पर 1 से 10 फरवरी के बीच 71 कालोनियों का पंजीयन हुआ। इनमें एक कॉलोनी निगम सीमा के बाहर थी तथा दो कॉलानियों ने दो बार पंजीयन कर लिया। कुल 68 कॉलोनियों का निगम के विशेष दल ने क्राइटेरिया के हिसाब से फीडबैक लिया तथा इस आधार पर नतीजे तैयार किए गए, जिन्हें शुक्रवार को जारी कर दिया गया।