शासन

बलरामपुर पुलिस का वर्ल्ड रिकार्ड…एक समय पर 680 स्कूलों में 25 हजार बच्चों को दी गई साइबर-ट्रैफिक अवेयरनेस

आईजी अंकित गर्ग के मार्गदर्शन पर एसपी राजेश अग्रवाल ने किया आयोजन

क्राइम के साथ-साथ कई ज्वलंत मुद्दों के लिए अवेयरनेस पर काम कर रही फ्रैंडली पुलिसिंग के मामले में बलरामपुर पुलिस ने नया वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला है। बलरामपुर एसपी आईएएस राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में 10 सितंबर को पुलिस ने पूरे जिले के 680 सरकारी-निजी स्कूलों तथा कालेजों में एक साथ एक समय पर छात्र-छात्राओं को पुलिस ने उनके स्कूल-कालेज परिसर में जाकर साइबर फ्राड और ट्रैफिक नियमों के बारे में अवेयर किया है। इस पर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड ने नजर रखी थी। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों और कालेजों में 25 हजार स्टूडेंट्स को अवेयर करने के लिए एसपी राजेश अग्रवाल को वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट और मैडल भी सौंप दिया है।

बलरामपुर पुलिस साइबर क्राइम और ट्रैफिक नियमों को लेकर स्टूडेंट्स को जागरुक करने की मुहिम विगत दो माह से चला रही है। एसपी अग्रवाल ने बताया कि इसी के तहत यह आइडिया आया कि पूरे जिले से स्कूल-कालेजों में एक ही दिन पुलिस शिक्षा संस्थानों के कैंपस में जाकर स्टूडेंट्स को जागरुक करे, तो यह ज्यादा इंपैक्टफुल हो सकता है। इस आधार पर बलरामपुर के शिक्षा अधिकारी डा. डीएन मिश्र से बातचीत की गई, तो उन्होंने भी उत्साह दिखाया। सरगुजा आईजी अंकित गर्ग के मार्गदर्शन पर तय किया गया कि 10 सितंबर को पूरे जिले के 680 सरकारी और प्राइवेट स्कूल तथा कालेजों में सुबह एक साथ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इसका प्रचार-प्रसार शिक्षा संस्थानों तक ही सीमित रहा। इसके बावजूद 10 तारीख को सभी जगह हुए इस आयोजन में 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने शामिल होकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। खास बात यह थी कि पुलिस, विशेषज्ञ तथा शिक्षा अफसर केवल मैदानी इलाके ही नहीं, बल्कि सुदूर वनांचलों के स्कूलों में भी पहुंचे और वहां बच्चों को साइबर फ्राड को लेकर अवेयर किया और ट्रैफिक के नियम-कायदे भी विस्तार से बताए। इस आयोजन को वर्ल्ड रिकार्ड घोषित करते हुए गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की हेड सोनल शर्मा ने एसपी राजेश अग्रवाल को वर्ल्ड रिकार्ड बनाए जाने संबंधी सर्टिफिकेट और मैडल सौंपा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button