तीजा-पोरा पर विष्णु भैया का घर नांदिया-बइला और खिलौनों से सजा…कल परंपरा के साथ महतारी वंदन तिहार का तड़का भी
हरेली को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा के साथ मनाने के बाद अब विष्णु भैया का घर यानी सीएम विष्णुदेव साय का मुख्यमंत्री निवास तीजा-पोरा के पारंपरिक गौरव की झांकी तरह सज रहा है। सीएम हाउस को मिट्टी के खूबसूरत नांदिया बइला और रंगीन खिलौनों से सजाया जा रहा है। परंपरागत वंदनवार के रंग बिखरने लगे हैं। सीएम हाउस में सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय सजावट के साथ-साथ परंपरागत छत्तीसगढ़िया व्यंजनों के साथ ठेठरी-खुरमी बनाने की तैयारी भी करवा रही हैं। तीजा-पोरा तिहार से पहले सीएम साय अपने निवास से ही बटन दबाकर 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन के एक-एक हजार रुपए भी भेजने वाले हैं।
सीएम हाउस में इस बार तीजा-पोरा पर सांस्कृतिक गौरव के साथ-साथ महतारी वंदन तिहार की खुशियों का भी तड़का लगने वाला है। हर त्योहार की तरह सीएम हाउस में सोमवार, 2 सितंबर को तीजा-पोरा तिहार मनाने की तैयारी चल रही है। नांदिया-बैला की पूजा खुद सीएम साय के हाथों संपन्न होगी। सजावट में भी इन्हीं परंपराओं की झलक रहेगी। सीएम हाउस आने वाली महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़िया व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे। सीएम साय ने कहा कि तीजा-पोरा को ध्यान में रखते हुए ही माताओं-बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए सोमवार को दिए जा रहे हैं, ताकि त्योहार में वे इन पैसों का उपयोग कर सकें।
सीएम हाउस में चल रही तैयारी में हाउस के सभी अफसर-कर्मचारी जोर-शोर से भिड़े हैं और पंरपराओं के हिसाब से साज-सज्जा के सुझाव भी दे रहे हैं। तीजा-पोरा के अवसर पर सरकारी और प्राइवेट, सभी स्कूलों में सोमवार की छुट्टी दे दी गई है। पूरे छत्तीसगढ़ में पोरा पर बैल दौड़ के आयोजनों की सूचनाएं मिल रही हैं। सीएम साय ने तीजा-पोरा पर माताओं-बहनों का अभिनंदन करते हुए उनके तथा समूचे छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की है।