आज की खबर

नया रायपुर में बनेगा जनजातीय गौरव स्मारक… यहां प्रदेश के 13 आदिवासी नायकों की भीषण लड़ाइयों का चित्रण- सीएम साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर के घुघरी में छत्तीसगढ़ स्तरीय नागवंशी समाज के महासम्मेलन में घोषणा की कि जनजातीय गौरव को रेखांकित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार नया रायपुर में जनजातीय योद्धाओं को समर्पित स्मारक बनाएगी। इस स्मारक में छत्तीसगढ़ के इतिहास के पन्नों में गुम 13 आदिवासी नायकों द्वारा आजादी के लिए लड़ी गई भीषण लड़ाइयों का चित्रण किया जाएगा, ताकि लोग उन्हें जान सकें। उन्होंने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  जनजातीय समाज के भगवान बिरसा मुंडा, गुण्डाधुर, रानी दुर्गावती, वीर नारायण सिंह जैसे सपूतों ने अपनी वीरता से देश को आजादी दिलाने का कार्य किया है। पीएम मोदी ने इन्हीं का मान बढ़ाने के लिए देश में जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत की है।

नागवंशी समाज के महासम्मेलन के मौके पर सीएम साय ने घुघरी में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख, खड़ा नाला में पुल निर्माण, ढ़ोड़की डायवर्शन के जीर्णाेद्धार एवं बगीचा में एक करोड़ रुपये की लागत से मंगल भवन के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने नागवंशी समाज की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए घुघरी में उनकी देवभूमि को संरक्षित करने हेतु सामुदायिक वनाधिकार पट्टा प्रदान किया। मात्रात्मक त्रुटि के कारण वंचित रह गए 40 बच्चों को सीएम साय ने जाति प्रमाणपत्र भी दिए। उन्होंने नागवंशी समाज के आराध्य भगवान महादेव-पार्वती एवं नागदेव की पूजा कर प्रदेश की जनता के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सीएम साय ने कार्यक्रम में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा कि उनके द्वारा ही जनजातीय कल्याण और उत्थान के लिए सर्वप्रथम आदिमजाति कल्याण विभाग का निर्माण किया गया था। कार्यक्रम में पत्थलगांव और सीतापुर के विधायक समेत प्रदेशभर से नागवंशी समाज के पदाधिकारी तथा समाजजन उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button