विधानसभा का शीत सत्र 16 से 20 दिसंबर तक… पांच दिन के सत्र में बैठकें सिर्फ चार ही होंगी क्योंकि…

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र पांच दिन का है, लेकिन बैठकें चार ही रहेंगी, क्योंकि 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती की छुट्टी रहेगी। विधायक मंगलवार, 19 अक्टूबर से प्रश्न लगा सकेंगे और यह क्रम भी 30 नवंबर तक चलेगा। सत्र की अधिसूचना के अनुरूप तैयारी शुरू कर दी गई है। परंपरा के अनुरूप पहले दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र इससे पूर्व हुए मानसून सत्र से छोटा रहेगा, क्योंकि बैठकें चार ही होनी हैं। माना जा रहा था कि बरोंडा स्थित विधानसभा परिसर में यह आखिरी सत्र हो सकता है, क्योंकि नवा रायपुर में विधानसभा भवन इसी साल पूरा करने की डेडलाइन थी। लेकिन नवा रायपुर के विधानसभा भवन में अभी सिविल वर्क ही कंप्लीट हुआ है, फिनिशिंग लगभग पूरी बची है। इसमें छह-सात महीने लग सकते हैं। इसलिए अब कहा जा रहा है कि शीत सत्र के बाद बजट सत्र भी मौजूदा विधानसभा भवन में ही होने की पूरी संभावना है। इस बात की कोशिश की जा रही है कि अगले छह माह में नवा रायपुर का विधानसभा परिसर पूरी तरह रेडी हो जाए। ऐसे में अगला मानसून सत्र नई विधानसभा में हो सकता है।



