The Stambh Breaking : भारतमाला स्कैम में महासमुंद का ठेकेदार और रायपुर से 3 गिरफ्तार… ईओडब्लू का एक्शन, जल्द पेश करेंगे कोर्ट में

भारतमाला प्रोजेक्ट में अभनपुर और आसपास मुआवजा बांटने में स्कैम की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने एक्शन शुरू करते हुए चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। भारतमाला स्कैम को लेकर भारी चर्चा में रहे महासमुंद के ठेकेदार हरमीत सिंह खनूजा और रायपुर से विजय जैन, उमा तिवारी और केदार तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। तकरीबन 50 करोड़ के इस स्कैम में ईओडब्लू की ओर से गिरफ्तारी की यह पहली कार्रवाई है। चारों को एजेंसी की ओर से कोर्ट में पेश किया जा रहा है। ईओडब्लू के सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में लगाया जाएगा, क्योंकि इनसे और जानकारियां हासिल करने के लिए पूछताछ जरूरी है।
बता दें कि ईओडब्लू ने शुक्रवार को भारतमाला स्कैम में अफसरों और पटवारियों समेत 18 लोगों के यहां छापे मारे थे। इस दौरान विभाग की टीमों को काफी दस्तावेज लेकर खुराना के महासमुंद स्थित आवास से निकलते देखा गया था। छापे की कार्रवाई पूरी करने के बाद ईओडब्लू की टीमों ने हरमीत, विजय, उमा और पति केदार को हिरासत में लिया था और मुख्यालय लेकर आई थी। अभी यह जानकारी आई है कि चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। फिलहाल यही पता चला है कि जमीन के खातों को बांटने और मुआवजा मैनेजमेंट में इन लोगों की भूमिका सामने आई है।