आज की खबर

The Stambh Breaking : छत्तीसगढ़ में IPS कैडर 142 से बढ़कर 153 यानी 11 का इजाफा… सायबर क्राइम और एसआईए समेत एसपी के 8 नए पद मंजूर… भारत सरकार के 21 मई के गजट में नोटिफाइड

छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए यह बड़ी खबर है कि केंद्र सरकार ने यहां आईपीएस अफसरों का कैडर (संख्या) 142 से बढ़ाकर 153 कर दिया है। यानी राज्य में आईपीएस के एक साथ 11 पद बढ़ गए हैं। भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने 21 अगस्त में छत्तीसगढ़ का आईपीएस कैडर बढ़ाए जाने के फैसले को नोटिफाइड कर दिया है। कैडर रिवीजन के साथ 2017 के बाद आईपीएस के जिन नए पदों को मंजूरी दी गई है, उनमें साइबर क्राइम और राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) के साथ जीपीएम, मोहला मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी भरतपुर और खैरागढ़ एसपी के पद सृजित हुए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार आरआर 99 से बढ़ाकर 109 और राज्य पुलिस सेवा कैडर 43 से बढ़ाकर 46 कर दिया गया है। आईपीएस कैडर बढ़ने का सीधा आशय यह है कि इससे राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को प्रमोशन में फायदा मिलेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद आईपीएस कैडर का तीन बार रिवीजन हुआ है और कैडर बढ़ाया गया है। सब से पहला रिवीजन 30 जनवरी 2004 को हुआ था, जिसमें 81 पदों को मंजूरी दी गई थी। दूसरा रिवीजन 30 मार्च 2010 को राजपत्र में प्रकाशित हुआ था। इसमें कैडर बढ़ाकर 1-3 कर दिया गया था। तीसरा रिवीजन 19 मई 2017 को किया गया था, जिसमें आईपीएस संवर्ग के लिए 142 पदों को मंजूरी दी गई थी। चौथे रिवीजन में 11 पद और बढ़ाकर आईपीएस संवर्ग के लिए पदों की संख्या 153 कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों की लगातार बढ़ती आवश्यकता तथा नए जिले बनने के कारण आईपीएस कैडर बढ़ाना जरूरी हो गया था। भारत सरकार के गजट में प्रकाशित अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग 1954 के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के परामर्श से आईपीएस कैडर का चौथा रिवीजन कर दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय के अवर सचिव संजय चौरसिया के दस्तखत से जारी इस नोटिफिकेशन में कैडर शामिल पदों की व्याख्या भी की गई है।

Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button