The Stambh Breaking : रायपुर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक कार्गो सेटअप रेडी… जल्दी आने लगेंगे केवल गुड्स ट्रांसपोर्ट वाले बड़े प्लेन… इसी माह उद्घाटन संभव

रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद माना एयरपोर्ट पर अलग-अलग सुविधाओं की खबर तो आती रहती हैं, लेकिन अब एक बड़ी सुविधा जल्द शुरू होने वाली है। रायपुर एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक कार्गो का पूरा सेटअप तैयार हो गया है। अर्थात अब रायपुर या छत्तीसगढ़ के कारोबारी जल्दी ही देश के किसी भी कोने से एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज से माल सीधे रायपुर मंगवा सकेंगे और भेज भी सकेंगे। इसके लिए देश की कई कंपनियां बड़े ट्रांसपोर्ट प्लेन चला रही हैं। ये प्लेन केवल माल ट्रांसपोर्ट करते हैं, इनमें पैसेंजर्स नहीं होते। अभी केवल डोमेस्टिक कार्गो शुरू किया जा रहा है, यानी देश के भीतर से ही गुड्स ट्रांसपोर्ट हो सकेगा। इस सेटअप को बाद में इंटरनेशनल कार्गो में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी कि जल्दी ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। डोमेस्टिक कार्गो पहले शुरू होगा, इंटरनेशनल कार्गो शुरू करने के लिए कुछ इश्यू हैं जिन्हें जल्दी ही दूर कर लिया जाएगा।
रायपुर एयरपोर्ट में डोमेस्टिक कार्गो का सेटअप पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग से लगकर बना है। वहां आने-जाने का रास्ता पूरी तरह अलग है। डोमेस्टिक कार्गो शुरू होने से पहले जरूरी सुरक्षा जांच लगती है, जो जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यहां से बाकायदा गुड्स का बाई एयर ट्रांसपोर्ट शुरू हो जाएगा। बता दें कि रायपुर में अभी गुड्स के एयर ट्रांसपोर्ट का सिस्टम केवल यही है कि कुछ विमान कंपनियां थोड़ा-बहुत सामान अपने पैसेंजर्स प्लेन में लेकर आती या ले जाती हैं। लेकिन यह न्यूनतम ही होता है। दरअसल पैसेंजर्स विमान के उड़ने के लिए वजन की लिमिट होती है। पैसेंजर्स और थोड़ा बहुत सामान मिलाकर उतना ही भार प्लेन पर होता है, जो लिमिट से कम है। रायपुर में डोमेस्टिक कार्गो सेटअप तैयार होने का आशय यह है कि अब यहां ऐसे विमान भी आना-जाना करेंगे, जो सिर्फ सामान लेकर उड़ते हैं। कई कंपनियां बड़े और भारी प्लेन कार्गो ट्रांसपोर्ट के लिए चला रही हैं। इन विमानों से सामान अनलोड होकर कार्गो बिल्डिंग में जाता है, वहां से कारोबारियों तक पहुंचाया जाता है। यहां से जाने वाला सामान भी कार्गो में जाकर वहां से ट्रांसपोर्टर प्लेन्स पर लोड करके भेजा जाता है।