आज की खबर

राजेश मूणत कोटा में ले आए गवर्नमेंट कालेज भवन… एक एकड़ में सालभर में निर्माण, 5 करोड़ रुपए मंजूर… इससे रायपुर पश्चिम ही नहीं, ग्रामीण के युवाओं को भी बड़ा लाभ

राजधानी, खासकर रायपुर पश्चिम विधानसभा में एजुकेशन का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगे भाजपा के दिग्गज विधायक तथा तीन बार के मंत्री राजेश मूणत कोटा में गवर्नमेंट कालेज लेकर आने में कामयाब हो गए हैं। अभी यह कालेज भवन के अभाव में संस्कृत कालेज बिल्डिंग में लग रहा है और यहां साढ़े 4 सौ से ज्यादा छात्र हैं। राजेश मूणत पांच साल पहले से यहां जमीन के अलाटमेंट से लेकर कालेज भवन के निर्माण की कोशिश में लगे थे, जो अब कामयाब हुई है। एक एकड़ जमीन पर शनिवार को भीड़भरे समारोह में पूर्व मंत्री मूणत ने इस कालेज भवन का शिलान्यास किया। समारोह में मेयर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकांत राठौड़ भी थे। यह बिल्डिंग एक साल में तैयार हो जाएगी और मूणत ने संकल्प लिया है कि अगले सेशन से गवर्नमेंट कालेज यहीं लगेगा। कोटा का सरकारी कालेज सिर्फ इसी वार्ड नहीं बल्कि गुढ़ियारी से रायपुर ग्रामीण के लगे हुए इलाके के सैकड़ों छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी होगा। यही नहीं, अपने विधानसभा क्षेत्र में स्कूल-कालेजों के जरिए एजुकेशन का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहे राजेश मूणत का मानना है कि इससे पूरे इलाके में उच्च शिक्षा के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

कोटा गवर्नमेंट कालेज भवन का शिलान्यास समारोह शीतला तालाब स्थित बड़ा सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। इसमें दीपक जायसवाल, प्रीतम ठाकुर एवं भाजपा के नेता तथा इलाके के युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। कालेज भवन का शिलान्यास करते समय भावुक हुए वरिष्ठ विधायक मूणत ने कहा कि सबसे ज्यादा खुशी यह है कि कोटा ही नहीं, बल्कि आसपास के युवाओं के लिए यह कालेज ऐसा मार्ग प्रशस्त करेगा कि इस इलाके का कोई भी युवा संसाधनों के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। रायपुर की भावी पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके, हमने इस दिशा में छोटा सा प्रयास किया है, जो बच्चों के लिए किसी बड़े कदम से कम नहीं है। शहर के हर कोने का बच्चा उच्च शिक्षा हासिल कर सके, यही हमारी तथा सीएम विष्णुदेव साय सरकार की प्राथमिकता है। नगर निगम के पदाधिकारियों ने हमें आश्वस्त किया है कि इसमें पूरा सहयोगा दिया जाएगा। रायपुर पश्चिम से चार बार के विधायक मूणत ने कहा कि वे  कोटा ही नहीं, पूरे रायपुर पश्चिम विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलनिकासी और युवाओं के कौशल विकास जैसे अनेक क्षेत्रों में व्यापक बदलाव लाने के प्रति संकल्पित हैं। भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार आम लोगों तथा युवाओं की आकांक्षाओं को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह को मेयर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने भी संबोधित किया। दोनों नेताओं ने कहा कि कोटा में इस महाविद्यालय का आरंभ न केवल शैक्षणिक विकास का संकेत है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और अवसरों की समानता का प्रतीक भी है। यह निर्णय स्थानीय युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा।

मूणत ने 2018 में शुरू करवाया था यह कालेज

विधायक राजेश मूणत ने 2018 में इस महाविद्यालय को आरंभ कराया था। इसके बाद पांच साल तक इसका भवन  नहीं बन पाया। भाजपा सरकार बनते ही  मूणत ने 2024 में कालेज भवन के लिए बजट का प्रावधान करवाया। उच्च शिक्षा विभाग को जमीन का आधिपत्य दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। अंततः शनिवार को उन्होंने ही इसका भूमिपूजन किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button