छत्तीसगढ़ में पार्षद चुनाव का बिगुल, परिसीमन प्रक्रिया 24 से , 18 जुलाई तक फाइनल
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की खुमारी नहीं उतरी कि लोकसभा चुनाव हो गए, और इसके नतीजों पर चर्चाएं थम भी नहीं पाई हैं कि 169 नगरीय निकायों यानी नगर निगम और नगर पालिकाओं में पार्षद चुनाव का बिगुल बज गया है। इस साल नगर निगम-पालिकाओं यानी शहर सरकार के चुनाव नवंबर-दिसंबर में ही करने की तैयारी शुरू हो गई है। सबसे पहले प्रदेश के नगराीय प्रशासन र्डों के परिसीमन से चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। रायपुर समेत सभी नगर निगमों में वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक 9 जुलाई को प्रदेशभर में वार्डों के नए परिसीमन का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद 18 जुलाई को फाइनल परिसीमन का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। किस वार्ड की सीमा क्या होगी, नया क्षेत्र जुड़ रहा है या नहीं, यह सब इसी 18 जुलाई के प्रस्ताव में शामिल रहेगा।
नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 2011 की जनगणना के बाद लगभग सभी वार्डों में जनसंख्या बढ़ गई है। इसीलिए परिसीमन किया जाना है। आदेश के मुताबिक राज्य निर्वाचन दफ्तर ने निर्देश दिए हैं कि परिसीमन की कार्रवाई अनिवार्य रूप से जल्दी हो जानी चाहिए, ताकि वार्डों के चुनाव तय समय में करवाए जा सकें। संचालक की ओर से इस आदेश के साथ एक समय-सारिणी संलग्न की गई है। इसमें कहा गया है कि नियम समय पर परिसीमन की प्रक्रिया पूरी की जाए और 18 जुलाई तक अपने अभिमत के साथ प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाए।