शासन

सीएम साय के गृहक्षेत्र में बिजली सप्लाई बदहाल, कुनकुरी के एई और जेई सस्पेंड

सीएम विष्णुदेव साय के गृहजिले जशपुर में बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छी स्थिति में नहीं है, और लगातार चल रहे आंधी तूफान से तार टूट रहे हैं, सप्लाई सिस्टम ब्रेक हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक सीएम के गृहक्षेत्र कुनकुरी से बिजली सप्लाई की बुरी स्थिति की शिकायतें लगातार आ रही थीं। यही नहीं, फील्ड के अफसर सुधार कार्य में लापरवाही बरत रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी के अंबिकापुर में तैनात चीफ इंजीनियर ने कुनकुरी के असिस्टेंट इंजीनियर आरआर साहू और जूनियर इंजीनियर दिनेश को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई से बिजली अमले में खलबली मच गई है, क्योंकि एक दिन पहले ही सीएम साय और चेयरमैन पी दयानंद ने देवभोग में तूफान के  बाद बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए वहां तैनात बिजली अफसरों-कर्मचारियों की तारीफ की थी।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम के गृहक्षेत्र कुनकुरी शहर में बिजली सप्लाई में ब्रेक की शिकायतें ज्यादा हैं। कुनकुरी समेत पूरे जशपुर जिले में बिजली कंपनी के आला अफसर इसलिए भी निगाह रखे हुए हैं, क्योंकि यह इलाका बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर से वर्षों से वंचित रहा है। ज्यादा विकल्प नहीं हैं, इसलिए जो लाइनें उपलब्ध हैं, उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही ताकि बिजली सप्लाई में रुकावट न आए। एई और जेई के निलंबन आदेश में कहा गया है कि दोनों की अफसर बिजली सुधार में लापरवाही वाला रवैया रखे हुए थे तथा अफसरों के निर्देश नहीं मान रहे थे। इसलिए चीफ इंजीनियर अंबिकापुर शिरीष सेलट ने कुनकुरी एई साहू को निलंबित करने का आदेश जारी करते हुए मुख्यालय बैकुंठपुर भेज दिया। इसी तरह, अंबिकापुर एसई आरआर मिश्रा ने कुनकुरी जेई दिनेश को निलंबित करते हुए बलरामपुर भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button