आज की खबर

सबसे बड़ा चोर गैंग फंसा… रायपुर-आउटर के 25 घरों से 1 करोड़ के जेवर चुराए… 35 लाख के जेवर मिले, तीन ज्वेलर्स भी अंदर

आईजी अमरेश मिश्रा ने 50 हजार, एसएसपी संतोष सिंह ने 20 हजार ईनाम दिया

राजधानी रायपुर की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर एक ऐसे चोर गैंग का खुलासा किया है, जिसने बाकायदा रेकी कर पिछले दो-तीन माह में रायपुर और आउटर के 25 से ज्यादा घरों को निशाना बनाया। चोरों ने इस घरों से एक करोड़ रुपए से ज्यादा के सोने चांदी के जेवर, कुछ और सामान तथा कैश भी पार किया। जेवर चुराकर संगठित तौर से इसे रायपुर और बिलासपुर के तीन ज्वेलर्स को बेचा गया। आईजी अमरेश मिश्रा ने खुलासा किया कि इस चोर गैंग के सरगना समेत सभी को दबोच लिया गया है। जिन तीन ज्वेलर्स को माल बेचा गया, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। चोरों से 35 लाख रुपए के जेवर बरामद हुए हैं। कुछ और वारदातों का भी पता चल रहा है, चोरी की और ज्वेलरी मिलने की उम्मीद है, इसलिए पुलिस ने गैंग के सदस्यों को रिमांड पर ले लिया है। इतनी बड़ी जांच के लिए आईजी ने क्राइम ब्रांच के टीम मेंबर्स को 50 हजार रुपए तथा एसएसपी ने 20 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

यह गैंग बिलासपुर का शातिर सृजन शर्मा उर्फ स्वराज यहां आकर चला रहा था। उसके साथ मुंगेली के उमेश उपाध्याय और शफीक अहमद गैंग में थे। सारी वारदातों को इन तीनों ने अंजाम दिया। सृजन को हाई एंड बाइक का शौक है। चोरी के माल से उसने कुछ महंगी बाइक भी खरीदीं। गैंती गैंग नाम का गिरोह का रायपुर के अलावा दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर और बिलासपुर में भी मूवमेंट निकला है। सभी जगह चोरी गया माल रायपुर में बिरगांव के एक ज्वेलर के अलावा बिलासपुर इलाके में अलग-अलग जगह खपाया जा रहा था। माल खपाने के आरोप में पुलिस ने मुंगेली के हर्ष कुमार बंजारे, यहीं के आसिफ सिद्दीकी, कोटा के मेवालाल कश्यप, तखतपुर के हेमंत कश्यप और यहीं के कमलजीत कश्यप को पकड़ा है। चोरी के जेवर इनकी निशानदेही पर बरामद किए जा रहे  हैं। आईजी अमरेश मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जेवर रायपुर के ज्वेलर भूषण कुमार देवांगन, मुंगेली के जयकुमार सोनी और तखतपुर के राजेश कुमार सोनी को बेचे गए थे। ये तीनों भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और इनसे चोरी के जेवर निकलवाए जा रहे हैं। ये आरोपी अलग-अलग जगह से रायपुर में आकर किराए के मकानों में रहते थे और एक साथ चार-पांच वारदातें करने के बाद माल खपाने के लिए इधर-उधर हो जाते थे। जिनके यहां इस गैंग को किराए से कमरे दिए गए, पुलिस सभी को नोटिस जारी कर रही है। गैंग ने चोरी के कुछ जेवर फाइनेंस कंपनियों को भी दिए थे। इन कंपनियों से भी माल जब्त कर प्रबंधन को नोटिस दिए गे हैं। गैंती गैंग ने सभी जगह दिन में रेकी कर रात में सूने घरों को ही निशाना बनाया। गैंग लीडर सृजन शर्मा के खिलाफ बिलासपुर में भी चोरी के 1 दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।

साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन हुआ वारदातों का 

पुलिस अफसरों ने बताया कि लगातार चोरियों की शिकायत के बाद आईजी अमरेश मिश्रा एवं रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने इसकी जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 30 सदस्यों की टीम बनाई। टीम चोरी वाले हर घर में गई, लंबी जांच हुई, एक-एक सीसीटीवी फुटेज देखा गया। आरोपियों की पहचान होने लगी। इस आधार पर सृजन, शफीक और उमेश के ठिकानों पर छापे मारकर दबोच लिया गया। जैसे ही उनसे पूछताछ शुरू हुई, एक-एक कर 25 घरों की चोरियां खुलीं। इस वजह से माल खपाने वाले और जेवर खरीदकर पैसे देने वाले ज्वेलर्स भी पकड़े गए। कुछ जेवर फाइनेंस कंपनियों में भी गिरवी रखे गए हैं। उन्हें भी जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button