27वें राष्ट्रीय वन खेलों का रायपुर में शानदार आगाज… सीएम साय, धुआंधार क्रिकेटर सूर्यकुमार की मौजूदगी में जली मशाल
छत्तीसगढ़ की मेजबानी में 27वीं राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार की शाम राजधानी रायपुर में शानदार आगाज हुआ है। कोटा स्टेडियम में हुए भव्य उद्घाटन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय और देश की टी-20 टीम के धुआंधार कप्तान तथा क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी तथा वनमंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में मशाल जलाकर इस खेल महोत्सव की शुरुआत कर दी गई।
राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों के वन विभाग के 3 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों के आकर्षक मार्च पास्ट ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वन खेलों का यह महोत्सव 20 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें एथलेटिक्स और क्रिकेट जैसे कई खेलों की स्पर्धाएं होंगी। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर बिहार के वनमंत्री डा. प्रेमकुमार डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा, दयालदास बघेल तथा दयालदास बघेल के अलावा विधायक वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत भी शामिल थे।
छत्तीसगढ़ के वनबल प्रमुख तथा पीसीसीएफ वी श्रीनिवास राव ने उद्घाटन के अवसर पर आए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय वन खेलों में छत्तीसगढ़ की विजय पताका लहराने जा रही है। सीएम विष्णदेव साय ने छत्तीसगढ़ के वन अमले तथा वन मंत्री को राष्ट्रीय वन खेलों के आयोजन के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।
सूर्यकुमार ने नारे लगवाए- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया
भारतीय क्रिकेटर तथा उद्घाटन समारोह के विशेष अतिथि सूर्यकुमार यादव ने बेहद संक्षिप्त संबोधन से मौजूद सभी लोगों को अभिभूत कर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की ये कहकर तारीफ की कि वे बेहद सरल हैं और सकारात्मक विकास की सोच रखते हैं। सूर्यकुमार ने रायपुर की बेहद ग्रीनरी तथा छत्तीसगढ़ के पुराने वनों की खूबसूरती का जिक्र करते हुए प्रदेश के वन विभाग और लोगों को यह कहकर बधाई दी कि वनों को बरकरार रखने में सबका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने अपने संबोधन के अंत में लोगों से छत्तीसगढ़िया-सबले बढ़िया के नारे भी लगवाए। इस उद्घाटन समारोह के अंत में शानदार आतिशबाजी की गई। गुरुवार से शहर के कई स्टेडियम तथा इंडोर सुविधाओं में खेलों का आयोजन शुरू होगा, जो 20 नवंबर तक चलेगा।