हवलदार की पत्नी-मासूम बेटी की हत्या में कुलदीप समेत पांच गिरफ्तार… इनमें सूरजपुर एनएसयूआई अध्यक्ष चौधरी भी
आरोपी कुलदीप के घर-परिसर में अवैध की नोटिस चस्पां... तैयार है बुलडोजर
सूरजपुर में हवलदार तालिब शेख की पत्नी और मासूम बेटी की चाकू से गोद-गोदकर हत्या में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सूरजपुर का एनएसयूआई अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी भी है। यह वही युवक है, जिसने दो दिन पहले वीडिया जारी कर कहा था कि कुलदीप साहू का एनएसयूआई से कोई लेना-देना नहीं है। इन दोनों के अलावा गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय विश्कर्मा, ळूप सिंह और सरजू साहू बताए गए हैं। आईजी गर्ग ने बताया कि हवलदार ने मुख्य आरोपी कुलदीप को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह तलवार लहराया हुआ भाग निकला था। इसके कुछ देर बाद वह च्ंद्रकांत चौधरी और रिंकू सिंह को लेकर हवलदार को ढूंढता हुआ उसके घर में घुसा। हवलदार नहीं था, इसलिए उसने उसकी पत्नी तथा बेटी को निशाना बनाया। दोनों के शरीर पर चाकू से गोदने के दर्जनभर से ज्यादा घाव पाए गए। हवलदार की पत्नी और बेटी मरणासन्न स्थिति में गए, तब आरोपियों ने दोनों को घसीटकर कार में डाला और करीब 5 किमी दूर नहर के किनारे फेंक दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। आरोपियों की भागने में सरजू साहू ने मदद की थी। आईजी ने बताया कि अभी जांच प्राथमिक स्तर पर है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करना बाकी है।
कुलदीप का घर-परिसर अवैध निर्माण घोषित
हवलदार की निर्दोष पत्नी और बेटी की हत्या से केवल सूरजपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के पुलिस विभाग और सरकारी मशीनरी में गुस्सा है। यही वजह है कि प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। आरोपी कुलदीप के घर और परिसर को गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था। जांच में यह पूरा परिसर अवैध पाया गया है। इस आधार पर प्रशासन ने परिसर में अवैध का नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन की मोहलत दी है। बताते हैं कि पूरे परिसर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।