आज की खबर

स्टेट-कैपिटल रील…राजनाथ का कांग्रेस पर वार, धमतरी में नक्सली मुठभेड़

पूर्व भाजपा अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा में आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमले किए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बिग बास का घर बताते हुए कहा कि वहां सभी एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं। राजनाथ ने कहा कि कांग्रेसी पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। लगता है कि अगले कुछ साल में पूरी पार्टी का ही सफाया हो जाएगा और यह पार्टी डायनोसार की तरह लुप्त हो जाएगी। यहां तक कि तब बच्चे पूछेंगे कि कांग्रेस क्या है। राजनाथ ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार को भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया।

धमतरी-गरियाबंद सीमा पर पुलिस से मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली

धमतरी जिले में गरियाबंद और ओड़िशा से लगे क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। कई घटों की फायरिंग के बाद नक्सली भाग निकले। धमतरी एसपी आंजनेय वैष्णव ने बताया कि फोर्स को उस इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। फोर्स सर्चिंग करने पहुंची और मुठभेड़ हो गई। नक्सली गोलीबारी में फोर्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

रिंग रोड-3 पर चेकिंग में स्कूटर की डिक्की से मिले 13 लाख रुपए

लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए रिंग रोड-3 पर पिरदा चौक के पास बिना नंबर की एक स्कूटर को पुलिस ने रोककर जांच की तो डिक्की से 13 लाख रुपए निकल गए। पुलिस ने बताया कि स्कूटर चला रहे युवक गीतांजलि नगर के सत्यम विग ने पैसों के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं किए, इसलिए रकम जब्त कर ली गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button