आज की खबर

छोटे-छोटे ओले बरसे, इसलिए सैटरडे नाइट ठंडी… घरों में एसी 24-26 में चलते हैं, यही टेंपरेचर बाहर… कल गर्मी कम पर धूप से उमस बढ़ेगी

राजधानी रायपुर में शनिवार की शाम करीब डेढ़ घंटा बारिश हुई, लेकिन हवा ज्यादा ठंडी इसलिए थी क्योंकि टाटीबंध के आगे काफी बड़े इलाके में छोटे-छोटे ओले भी बरस गए। ओलों का साइज मटर के बराबर ही था, लेकिन सरोना और आसपास काफी देर तक पानी के साथ ओले गिरे। इसलिए पूरी राजधानी में शाम को मौसम काफी ठंडा हो गया। इस वक्त भी तापमान 25 डिग्री या कुछ कम है। अर्थात भारत में जितने टेंपरेचर में ज्यादातर लोग एसी चलाते हैं, उसी के आसपास। शनिवार की रात काफी ठंडी और सुहानी है। मौसम एजेंसियों का पूर्वानुमान आ रहा है, उसके मुताबिक रविवार भी खुशनुमा रहेगा। बादल बहुत कम रहेंगे, धूप निकलेगी। इस धूप के कारण उमस ज्यादा होगी, लेकिन किसी भी एजेंसी में दोपहर का तापमान 37-38 डिग्री से अधिक नहीं बताया जा रहा है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से राजधानी का मौसम पिछले तीन दिन से बिलकुल बदला हुआ है। मई को रायपुर और छत्तीसगढ़ में भयंकर लू का महीना माना जाता है। लोग दोपहर में घरों से निकलने में सावधानी रखते हैं, सड़कें सूनी रहती हैं। सड़कें शनिवार को दोपहर के बाद भी सूनी थीं, लेकिन लू के डर से नहीं बल्कि बारिश और ओलों के कारण द स्तम्भ को पाठकों ने शाम को सरोना और आसपास ओलों की तस्वीरें और वीडियो भेजे। इसका असर पश्चिम आउटर में काफी बड़े इलाके में रहा। हालांकि घने शहर में ओले नहीं गिरे, केवल बारिश तेज हुई। रात 9 बजे के बाद से आसमान साफ है, चांद काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। ठंडी हवा चल रही है, जिसकी रफ्तार 3 से 5 किमी प्रति घंटा है, इसलिए मौसम काफी खुशनुमा है। रविवार का हाल भी यही है, केवल दोपहर में उमस महसूस हो सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button