आज की खबर

बिलासपुर के बिल्डर को अमलीडीह में 9 एकड़ जमीन पर एमआईसी में बवाल… शिक्षा-खेल प्लाट के आवंटन पर सवाल

रायपुर नगर निगम की महापौर परिषद के कुछ सदस्यों ने राजधानी के अमलीडीह में बिलासपुर के बिल्डर रामा बिल्डकान को 9 एकड़ जमीन कथित तौर पर आवंटित करने का आरोप लगाते हुए गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार को हुई बैठक में एमआईसी सदस्यों श्रीकुमार मेनन, रितेश त्रिपाठी, सतनाम पनाग, सहदेव ब्योहार और सुरेश चन्नावार ने यह मामला उठाया और कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा में रायपुर ग्रामीण का विधायक रहते हुए अमलीडीह में 9 एकड़ जमीन आरक्षित करवाई थी। इस प्लाट को स्कूल-कालेज यानी शैक्षणिक प्रयोजन तथा खेल मैदान के निर्माण के लिए रिजर्व किया गया था। एमआईसी सदस्यों ने आरोप लगाया कि वहां न तो स्कूल बनाया न कालेज, जनहित से जुड़ी कोई सुविधा नहीं दी गई बल्कि इसे बिलासपुर के बिल्डर को आवंटित किया जा रहा है। एमआईसी सदस्यों ने इस आवंटन को गैरकानूनी बताते हुए यह आरोप भी लगाया गया कि राजनीतिक समीकरणों में समानता इस आवंटन का आधार बनी है। इस बारे में बवाल के बीच एमआईसी में मौजूद निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने ऐसे किसी आवंटन के प्रति अनभिज्ञता जता दी। उन्हों ने कहा कि जमीन आवंटन का मामला नगर निगम के अधिकारक्षेत्र में नहीं है और उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। गौरतलब है, जमीन आवंटन जिला प्रशासन करता है और बड़े भूखंडों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाता है। बहरहाल, मेयर एजाज ढेबर की अ्ध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में 17 एजेंडों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इसके बाद तथा निगम चुनाव के दरमियान एमआईसी की एकाध बैठक और हो सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button