रायपुर में मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे के लिए कांग्रेस नेताओं की रैलियां… भूपेश बघेल बोले- भाजपा ने हमारी सारी योजनायें बंद कीं, उनका अहंकार तोड़ना होगा

रायपुर में महापौर पद की उम्मीदवार दीप्ति प्रमोद दुबे के समर्थन में आला कांग्रेस नेताओं ने रायपुर में ताबड़तोड़ रैलियों और सभाओं में शामिल होकर दीप्ति तथा कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। रायपुर में शनिवार को देर रात तक कई सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर रायपुर की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया और लोगों से भाजपा का कथित अहंकार तोड़ने के लिए मतदान की अपील की।
राजधानी में हुई सभाओं में भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले एक साल में भाजपा की सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया। किसान, युवा, आदिवासियों, अनुसूचित जाति, ओबीसी, सामान्य हर वर्ग के कल्याण के लिये कांग्रेस सरकार जो योजना चलाती थी, भाजपा ने सब बंद कर दी। चुनाव देख कर फिर से महतारी वंदन का फार्म भरवा रहे हैं। एक साल में एक भी आवास नहीं बनाया। अब लोगो को धोखा देने प्रधानमंत्री आवास का फार्म भरवा रहे है। एक साल में न महतारी की याद आई और न आवासहीनो की याद आई।
उन्होंने रायपुर के महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्डो के कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव महत्वपूर्ण है आप लोग विधायक, सांसद चुनते है। लेकिन आपके रोजमर्रा के काम पार्षद और मेयर करते है। हमने कांग्रेस मेयर के कार्यकाल में गरीबो का राशन कार्ड बनाया, मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू किया, हमने बिजली बिल सस्ता किया। हमने छत्तीसगढ़ के लोगो के लिए जो भी योजनाएं शुरू की थी, भाजपा ने आते ही सब बंद कर दी। बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया, बिजली बिल हाफ बंद कर दिया, महतारी वंदन में महिलाओं को ठग रहे 1000 दे रहे हैं और दूसरी ओर बाकी मंहगाई बढ़ा दी। छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों का हमने जो सम्मान दिया उसको भी बंद किया। हमने अपने बोरे बासी को सम्मान दिलाया। ये हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। भूपेश बघेल ने अपील की कि भाजपा के अहंकार को तोड़ने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।