राजेश मूणत का खुलासाः राजीव मितान कार्यक्रम के लिए खेल विभाग ने बिना वर्क आर्डर खरीदी थीं सवा लाख टी-शर्ट व कैप… जांच के आदेश
दिग्गज भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने खुलासा किया कि कांग्रेस शासनकाल में राजीव मितान योजना के जिस कार्यक्रम में राहुल गांधी शामिल हुए थे, उसमें बांटी गई 1 लाख 25 हजार टी-शर्ट और टोपियों की खरीदी खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सरकारी तौर पर की थी। दरअसल मूणत ने ध्यानाकर्षण के जरिए खेल विभाग से पूछा था कि क्या पूर्व में की गई यह खरीदी सरकारी तौर पर की गई थी? जिस पर विभाग ने स्वीकार किया कि खरीदी सरकारी तौर पर ही की गई थी। मूणत ने यह खुलासा भी किया कि इतनी बड़ी खरीदी के लिए खेल विभाग ने किसी तरह का वर्क आर्डर ही जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह राजीव मितान योजना में किए गए कथित भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण है। बहरहाल, इस खुलासे के बाद खेल मंत्री ने तब की गई इस खरीदी की जांच की घोषणा विधानसभा में की है।
भाजपा के वरिष्ठ सदस्य राजेश मूणत ने विधानसभा में मंगलवार को ध्यानाकर्षण के जरिए यह मामला उठाया है। उन्होंने बताया कि खेल विभाग के संचालक ने शासन को पत्र लिखकर इन टी-शर्ट और टोपियों के लिए फंड मांगा है, जिनकी खरीदी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई थी। खेल संचालक को टोपी-टी शर्ट सप्लाई करने वाली कंपनी ने पत्र लिखकर पेमेंट मांगा था। मूणत ने बताया कि कंपनी के आवेदन को खेल विभाग के अफसर के सील-साइन से आगे बढ़ाया गया है। राजेश मूणत ने दावा किया कि इस खरीदी का ब्योरा उनके पास है, जिसे वे उजागर कर सकते हैं। कंपनी के साथ खेल विभाग के जिन अफसरों ने बात की, उनके नाम-नंबर और वाट्सएप की चैट तक उनके पास है।
वर्क आर्डर नहीं तो भुगतान भी नहीं होगा
ध्यानाकर्षण के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि जब तक कंपनी की ओर से वर्क आर्डर नहीं दिखाया जाता, उसे भुगतान नहीं किया जाएगा। इस जवाब पर वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने कहा कि इस सप्लाई का वर्क आर्डर हुआ ही नहीं था। इसके बावजूद विभाग ने टी-शर्ट और टोपियों की रिसीविंग दिखाई। उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के भी प्रमाण हैं कि इस खरीदी के लिए विभाग ने बाकायदा बैठक ली थी। राजेश मूणत ने आरोप लगाया कि राजीव मितान योजना में पिछली सरकार के कार्यकाल में जिस तरह से भ्रष्टाचार किया गया था, यह उसका एक उदाहरण है। बिना वर्क आर्डर के खरीदी की गई और अब विभाग इसके लिए बाकायदा पूरी प्रक्रिया के तहत शासन से फंड भी मांग रहा है। इसके बाद खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने सवा लाख टी-शर्ट और टोपियों की खरीदी की जांच के आदेश दिए हैं।