शासन

राजेश मूणत पहले नेता, जो रायपुर पश्चिम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में डेवलपमेंट पर इस साल पूरी विधायक निधि लगाएंगे

अब तक 3 स्कूलों में अपग्रेडेशन के लिए 1 करोड़ से ज्यादा दिए, फोकस सुविधाओं पर

सरकारी स्कूलों को डेवलप करने के लिए साय सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, विधायक और सांसद भी समय-समय पर अपनी निधि से सरकारी स्कूलों को फंड देते रहते हैं, लेकिन पूर्व मंत्री तथा दिग्गज भाजपा विधायक राजेश मूणत संभवतः प्रदेश में पहले हैं, जिन्होंने इस साल अपनी पूरी विधायक निधि ही अपने क्षेत्र यानी रायपुर पश्चिम के सरकारी स्कूलों को डेवलप करने पर समर्पित कर दी है। मूणत रायपुर पश्चिम में “स्कूल अपग्रेडेशन मिशन” शुरू किया है। इसका उद्देश्य ही यही है कि क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर, लैब, पीने का पानी, साफ और स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान और टायलेट जैसी सुविधाओं को उस लेवल पर पहुंचाया जाए, जैसी बड़े प्राइवेट स्कूल अपने बच्चों को उपलब्ध करवा रहे हैं। इस मिशन की शुरुआत में राजेश मूणत बिरगांव, मोहबाबाजार और सरोना के बड़े सरकारी स्कूलों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि दे चुके हैं, साथ ही आरडी तिवारी स्कूल को पीएमश्री योजना में भी शामिल करवा लिया है।

स्कूलों में जाकर बच्चों से सीधे पूछ रहे समस्याएं

द स्तंभ से बातचीत में पूर्व मंत्री मूणत ने पुष्टि की कि इस साल न केवल पूरी विधायक निधि स्कूलों पर लगाएंगे, बल्कि हर सरकारी स्कूल में प्रत्यक्ष तौर पर उपस्थित होकर देखेंगे कि जो योजनाएं शुरू हुई हैं, उनकी प्रगति क्या है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में इस तरह का माहौल और सुविधाएं विकसित करना जरूरी है, जिनसे बच्चे स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित हों, या उन्हें स्कूल आना अच्छा लगे। सरकारी स्कूल में वही बच्चे आ रहे हैं, जिनके पैरेंट्स प्राइवेट स्कूलों की फीस और खर्च अफोर्ड नहीं कर सकते। अगर इन स्कूलों में ऐसा माहौल तैयार किया जाए कि बच्चे रेगुलर रहें और शाला त्याग करने के बारे में सोचे ही नहीं, तो इससे पूरी एक पीढ़ी को लाभ होगा। यह पीढ़ी आने वाले समय में पूरे क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा सकती है।

मेरिटोरियस बच्चों-शिक्षकों को भी देंगे बड़े ईनाम

सरकारी स्कूलों के बच्चों में पढ़ाई का कंपीटिशन पैदा करने के लिए वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने अपने क्षेत्र के हर शाला प्रवेशोत्सव में मेरिटोरियस बच्चों के लिए बड़े ईनामों की घोषणा कर दी है। अब तक वे तीन स्कूलों में ऐसे बच्चों को कुल 1 लाख रुपए बतौर पुरस्कार देने की घोषणा कर चुके हैं, जो इस सत्र में बोर्ड एग्जाम में मेरिट सूची में जगह बनाने में सफल होंगे। इसी तरह, किसी भी सरकारी स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं में टाप करनेवाले बच्चों को 50 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। सरकारी स्कूलों में हर क्लास के बच्चों को 25 हजार रुपए बतौर प्रोत्साहन दिए जाएंगे, जो अच्छे मार्क्स के साथ अपनी-अपनी कक्षाओं में टाप करेंगे। सिर्फ स्टूडेंट्स ही नहीं, सरकारी स्कूल में बोर्ड परीक्षा में जिस क्लास का बच्चा मेरिट में जगह बनाने में कामयाब होगा, वहां के शिक्षकों को कुल 1 लाख रुपए की राशि सम्मान निधि के तौर पर दी जाएगी।

क्षेत्र के डेवलपमेंट के काम भी जारी रहेंगे

दिग्गज भाजपा नेता राजेश मूणत ने कहा कि विधायक निधि सरकारी स्कूलों पर लगाने का आशय यह नहीं है कि क्षेत्र के अन्य डेवलपमेंट पर फोकस नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में लोगों की बुनियादी जरूरतों जैसे पीने का साफ पानी, बिजली सप्लाई, चौड़ी सड़कें तथा साफ-सफाई का काम भी अपग्रेड होगा। उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर पश्चिम क्षेत्र में बेजा कब्जे और सरकारी जमीनों के दुरुपयोग के खिलाफ भी उनकी मुहिम भी लगातार चलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button