शासन

प्राइड आफ छत्तीसगढ़ः वित्त आयोग की टीम नया रायपुर की खूबसूरती और सिस्टम से गदगद

सीएम साय बोले- वित्त आयोग से और फंड मिले तो बड़े पैमाने पर होगा डेवलपमेंट

देश के 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढ़िया और उनकी पूरी टीम नया रायपुर के व्यवस्थित विकास और वहां से नजारों से गदगद हो गई। डा. पनगढ़िया ने कहा कि नया रायपुर को बहुत सुंदर और व्यवस्थित तरीके से बसाया गया है। यहां हर चीज सिस्टम से बनी हुई है। पूरा छत्तीसगढ़ ही बहुत सुंदर राज्य है। यहां तेजी से डेवलपमेंट चल रहा है, यह देखकर मुझे तथा आयोग के सदस्यों और टीम को बहुत अच्छा लगा। यह बातें उन्होंने नया रायपुर के भ्रमण के बाद एक बैठक में कहीं, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। सीएम साय ने कहा कि अगर वित्त आयोग से प्रदेश को और फंड मिलेगा, तो हम और ज्यादा सुविधाएं डेवलप कर पाएंगे।

कठिन भौगोलिक हालात, इसलिए खर्च भी ज्यादा

सीएम विष्णुदेव साय ने डा. पनगढ़िया का किया स्वागत

वित्त आयोग की बैठक में अपने संबोधन में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियां कठिन हैं। इससे फंड का अतिरिक्त भार आता है। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में नियद नेल्लानार योजना से चल रहे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं डेवलप करने के कार्यों के लिए वित्त आयोग की सहायता जरूरी है। अगर केंद्रीय वित्त आयोग से राज्य को अधिक वित्तीय मदद मिलेगी तो लोकहित के कार्यों को बड़े पैमाने पर बढ़ा सकते हैं। हम विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, इसलिए चाहते हैं कि हमारे विजन के छत्तीसगढ़ के लिए ज्यादा आर्थिक सहायता दी जाए।

छत्तीसगढ़ की तरक्की की रफ्तार बहुत अच्छी

आप जानते ही हैं कि केंद्रीय वित्त आयोग चार दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर है और छत्तीसगढ़ की भविष्य की जरूरतों को लेकर गुरुवार से बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। बैठक में वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. पनगढ़िया ने छत्तीसगढ़ की तरक्की की रफ्तार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यहां तेजी से विकास हो रहा है। नया रायपुर को बहुत सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से बसाया गया है। छत्तीसगढ़ भी बहुत ही सुन्दर राज्य है। डा. पनगढ़िया ने कहा कि विकसित भारत एवं विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के यहां मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स पर जोर देना होगा।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button