राष्ट्रपति मुर्मु ने आईआईटी, आयुष विवि के दीक्षांत में छात्रों को बांटे मैडल… नए सीएम हाउस में साय दंपत्ति की बनीं मेहमान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन राजधानी रायपुर और दुर्ग के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने सबसे पहले राजधानी के भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की। राष्ट्रपति मुर्मु ने आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 33 छात्रों को गोल्ड मैडल बांटे तथा 6 छात्रों को सुपरस्पेशलिस्ट की डिग्री से नवाजा। दुर्ग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के तीसरे और चौथे दीक्षांत समारोह में एक साथ राष्ट्रपति मुर्मु ने 7 छात्रों को गोल्ड मैडल दिए। इस दौरान उन्होंने आईआईटी भिलाई में होने वाले रिसर्च वर्क को सराहा। सीएम विष्णुदेव साय के निमंत्रण पर राष्ट्रपति नवा रायपुर के सीएम हाउस पहुंचीं, जहां सीएम तथा उनकी पत्नी कौशल्या साय ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति मुर्मु ने नए सीएम हाउस में बेल का पौधा भी रोपा। दो दिन के प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में राष्ट्रपति ने गरिमामयी उपस्थिति से सबका दिल जीत लिया। शाम को वे वायुसेना के विशेष विमान से नई दिल्ली रवाना हुईं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति आयुष विवि के तीसरी दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इस समारोह में राज्यपाल रमेन डेका, सीएम साय तथा विधानसभा स्पीकर तथा पूर्व सीएम डा. रमन सिंह भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति ने 33 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से अलंकृत किया तथा 6 विद्यार्थियों को सुपर स्पेशलिस्ट की उपाधि भी प्रदान की। आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुर्मु ने सात छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा तथा 396 छात्रों को डिग्री प्रदान की। आईआईटी में तीसरा और चौथा दीक्षांत समारोह एक साथ आयोजित किया गया। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि आईआईटी भिलाई द्वारा आदिवासी समाज की प्रगति के लिए तकनीकी क्षेत्र में किए गए विशेष प्रयास सराहनीय हैं। संस्थान ने ऐग्रीटेक, हेल्थटेक और थिंकटैंक पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया है।
सीएम हाउस में राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु शाम को नवा रायपुर सेक्टर-24 स्थित नए सीएम हाउस पहुंचीं, जहां सीएम विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी कौशल्या साय तथा परिजनों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका तथा उनकी पत्नी रानी डेका काकोटी भी थीं। राष्ट्रपति ने साय परिवार के साथ फोटो खिंचवाई और बच्चों को राष्ट्रपति भवन की पुस्तक और चॉकलेट जैसे गिफ्ट भी दिए। सीएम साय ने राष्ट्रपति को उनके दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान विभिन्न अवसरों पर ली गई तस्वीरों का एलबम भेंट किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम हाउस में बेल का पौधा रोपा।