आम चुनाव

पुरी में मोदी का भव्य शो…इसकी तैयारी में प्रधान, मूणत व टीम रातभर सड़कों पर

छत्तीसगढ़ के दिग्गज विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत पूरी टीम के साथ पुरी लोकसभा में पिछले एक हफ्ते से डेरा डाले हुए हैं। पिछले तीन दिन से वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान के साथ राजेश मूणत था पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम पुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड-शो की तैयारी में जुटी थीं। रविवार को मूणत तथा पार्टी नेता पुरी के घर-घर तक गए और लोगों से रोड-शो में शामिल होने की अपील करते रहे। जिन सड़कों पर पीएम का रोड-शो होने वाला था, वहां यह सिलसिला रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक चलता रहा। सुबह करीब 10 बजे पीएम मोदी पुरी की सड़कों पर निकले तो जनसैलाब उमड़ गया। धमेंद्र प्रधान और राजेश मूणत ने इसे ऐतिहासिक शो करार देते हुए पुरी की जनता का आभार जताया।

ओड़िशा में पुरी न सिर्फ आस्था के दृष्टिकोण से, बल्कि बेहद महत्वपूर्ण शहर होने के नाते राजनैतिक नजरिए से भी खासा महत्व रखती है। भाजपा ने यहां से राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को चुनावी समर में उतारा है। इसके अलावा, ओड़िशा में विधानसभा चुनाव भी साथ हो रहे हैं, इसलिए पुरी की सभी विधानसभा सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी पार्टी नेताओं पर है। छत्तीसगढ़ से भाजपा ने कई नेताओं को ओड़िशा के प्रचार में लगा रखा है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत तो पिछले एक हफ्ते से अपनी पूरी टीम के साथ वहीं हैं। वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ उनकी भी जिम्मेदारी थी कि पुरी में पीएम मोदी के रोड-शो को बड़ी कामयाबी मिले। सोमवार हुए रोड-शो के दौरान पीएम मोदी भी खुश हुए और सड़कों के किनारे खड़े हजारों लोगों का अभिवादन करते रहे। रोड-शो के बाद मूणत ने द स्तंभ से चर्चा करते हुए कहा कि ओड़िशा में भाजपा के पक्ष में माहौल बन गया है। वहां इस बार लोकसभा में तो भाजपा की अधिक सीटें आएंगी ही, इस बार नवीन पटनायक की बीजद सरकार को परास्त कर ओड़िशा में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button