सियासी “दंगल”… विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया कांग्रेस में, हरियाणा से टिकट तय
सौ ग्राम वजन बढ़ने की वजह से पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर जीतने और गोल्ड मैडल की तरफ बढ़ने के बाद बाहर होकर देश-दुनिया में चर्चा में आई रेसलर विनेश फोगाट और पहलवान बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दोनों इससे पहले किसी भी पार्टी में नहीं थे। सालभर पहले कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर किए गए आंदोलन को लेकर विनेश, बजरंग और साक्षी देशभर में चर्चा में आ गए थे। विनेश फोगाट और बजरंग, दोनों ने ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था, तभी से कयास लग रहे थे कि कांग्रेस में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर दोनों ने इस चर्चा को विराम दिया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से जो खबरें मिल रही हैं, उनके मुताबिक कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची इन्हीं के लिए रोक रखी है। विनेश और बजरंग, दोनों को ही पार्टी से टिकट मिलना तय है और जातिगत समीकरण तथा खिलाड़ी होने की वजह से हर वर्ग में बेहद लोकप्रिय विनेश और बजरंग, दोनों को ही काफी मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है।