शासन

प्रदेश के 26 लाख किसानों के खाते में पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए 600 करोड़ रुपए… यह राशि इस साल किसान सम्मान निधि की

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की है।इसके तहत देश भर के 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इनमें छत्तीसगढ़ के करीब 26 लाख किसानों के बैंक खाते में 599 करोड़ 38 लाख रुपए की सम्मान निधि आई है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों को बधाई दी और सम्मानित किया।

सीएम साय ने कहा कि 14 माह में हमने किसानों के खाते में करीब 1 लाख करोड़ रुपए भेजे हैं। अन्नदाताओं को अच्छा मूल्य मिलने से उनके जीवन खुशहाली आयी है। सीएम साय ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि में अब तक 9712 करोड़ की सम्मान निधि प्रदेश के किसानों को दी जा चुकी है। वर्ष 2023-24 की तुलना में 2 लाख 75 हजार से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। प्रदेश के 2 लाख 34 हजार वन पट्टा धारी किसानों और 32 हजार 500 विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए कृषि भूमि की अनिवार्यता को शिथिल किया गया है।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वनोषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, कुलपति गिरीश चंदेल, कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार, कृषि विभाग के संचालक डॉ सारांश मित्तर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button