आज की खबर

पंचायत चुनाव भी करीब… भाजपा ने जिला प्रभारियों के बाद बना दी प्रदेश समिति… संयोजक सौरभ समेत 19 सदस्य

भारतीय जनता पार्टी जिस रफ्तार से नगरीय निकाय के साथ-साथ पंचायत चुनाव के लिए लगातार अलग-अलग कमेटियों का गठन कर रही है, उस आधार पर राजनैतिक रणनीतिकारों का अनुमान है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी काफी करीब हैं। हाल में छत्तीसगढ़ भाजपा ने पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रभारी नियुक्त कर दिए थे। सोमवार को पार्टी ने प्रांतीय कमेटी भी घोषित कर दी, जिसे प्रदेशभर में पंचायत चुनावों के लिए संयोजन की जिम्मेदारी दी जा रही है। सौरभ सिंह को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रांतीय चुनाव टीम की घोषणा की है। इसमें संयोजक के अलावा भरत लाल वर्मा, जगन्नाथ पाणिग्राही, राजा पांडेय, अखिलेश सोनी, नीलकण्ठ टेकाम, निरंजन सिन्हा, ललित चन्द्राकर, श्रीमती शालिनी राजपूत, आशाराम नेताम, श्रीमती अलका चन्द्राकर, सतीश लाटिया, रामकुमार भट्ट, दीपक म्हस्के, डॉ. किरण बघेल, वैभव बैस, अनुराग अग्रवाल, सुनील पिल्लई, आकाश विग को सदस्य बनाया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से भाजपा के नेता पंचायत चुनाव के विषय में कुछ अहम घोषणा करने वाले हैं। इन नेताओं में अध्यक्ष किरण सिंह देव तथा डिप्टी सीएम अरुण साव भी रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button