पीएम आवास का फार्म रायपुर के वही लोग भर सकेंगे, जिनका 31 अगस्त तक प्रमाणित हो निवास… आवेदन निगम मुख्यालय-जोन दफ्तरों में
राजधानी रायपुर में पीएम आवास योजना के फार्म भरने की शुरुआत हो गई, पर यह सिलसिला सोमवार से तेज हो जाएगा। नगर निगम ने पीएम आवास योजना में फार्म भरने के लिए नगर निगम मुख्यालय के रूम नंबर 107 तथा सभी जोन दफ्तरों में इंतजाम कर दिए हैं। पीएम आवास 2.0 का फार्म भरने के लिए नियम भी कठिन नहीं है। सिर्फ फार्म भरनेवाले को यह प्रमाणित करना होगा कि वह 31 अगस्त 2024 तक रायपुर में रह रहा हो।
पीएम आवास 2.0 में फार्म भरनेवालों का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण अभी नहीं होगा, बल्कि घर-घर जाने की प्रक्रिया वेरिफिकेशन के दौर में आएगी। इससे पहले एप्लाई करने वालों को आनलाइन फार्म भरना होगा, या आफलाइन भरने के लिए निगम मुख्यालय अथवा जोन दफ्तरों में जाना होगा। अफसरों ने बताया कि सभी जगह पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं। बता दें कि पीएम आवास योजना 1.0 मेंत डिमांड-असेसमेंट सर्वे राज्य शासन से करवाया गया था। लेकिन पीएम आवास योजना 2.0 में आवेदक खुद आनलाइन या निकाय के जरिए ऑफलाइन आवेदन दे सकता है। पहली आवास योजना में 31 अगस्त 2015 तक निवास करनेवालों को पात्र माना गया था। इस बार 31 अगस्त 2024 तक रायपुर में रहनेवाले फार्म भरने के पात्र होंगे। इसके अलावा कुछ और निर्धारित पात्रता हैं, जिनके लिए नगर निगम मुख्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर रूम नंबर 107 या जोन दफ्तरों में आवेदक को जाना होगा।