आज की खबर

राजधानी आम दिनों से ज्यादा शांत, सिर्फ सवा 3 सौ बाइक ही पकड़ी गईं… इनमें भी पीकर चलाने वाले 75, बाकी तीन सवारी वाले

राजधानी समेत पूरे जिले में चाक-चौबंद और मजबूत पुलिसिंग के बीच पिछले दो दिन बेहद शांतिपूर्ण गुजरे हैं। केवल आजाद चौक, धरसींवा और खरोरा में मामूली मारपीट और झूमाझटकी के छोटे-छोटे मामले ही रजिस्टर हुए हैं। शहर के तकरीबन 50 चौराहों पर हर गाड़ी की जांच कर रही पुलिस ने 329 बाइक पकड़ी हैं। लेकिन इनमें भी ड्रंक एंड ड्राइव यानी पीकर चलाने वाले 75 ही मिले, बाकी बाइक तीन सवारी के कारण पकड़ी गई हैं। एसएसपी डा. लालउमेद सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने शनिवार रात यह आंकड़े जारी किए हैं। जो गाड़ियां ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़ी गई हैं, वह आज तक छूटी नहीं हैं, कल भी थाने में ही रहेंगी। इन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा और वहीं से छूटेंगी।

शांतिपूर्ण पर्व के लिए एसएसपी ने राजधानी समेत पूरे जिले में हर प्रमुख चौराहे पर पुलिस तैनात रखी थी और सड़कों पर बेरियर इस तरह जिग-जैग लगाए गए थे कि कोई चकमा देकर नहीं निकल सकता था। इस दौरान एसएसपी के अलावा शहर के सभी एएसपी और डीएसपी इन नाकों पर तैनात थे। शहर के 50 चौराहों समेत पूरे जिले में तकरीबन सौ चेकिंग पाइंट लगे थे, जहां ड्रंक एंड ड्राइव की जांच में पुलिस ने सख्ती बरती। इस दौरान सभी जगह को मिलाकर दो दिन में 329 बाइक ही पकड़ी गईं। इनमें 75 लोग ही पीकर गाड़ियां चलाते मिले, जिनकी बाइक जब्त कर थाने में रखवा दी गईं। जांच में 251 गाड़ियां तीन सवारी पकड़ी गईं। इन्हें भी जब्त किया गया, लेकिन चालान करके छोड़ा जा रहा है। शराब पीकर चलाने के जितने भी मामले बने हैं, सभी के केस सोमवार को ही अदालत में पेश किए जाएंगे, ऐसा अफसरों का कहना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button